DA बढ़ा :…इन कर्मचारियों के DA में 4.2% की बढ़ोतरी….. सैलरी में होगा मोटा इजाफा….लंबे समय से चल रही महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की मांग… जानिये कितनी बढ़ जायेगी सैलरी

Update: 2020-02-04 18:10 GMT

नयी दिल्ली 4 फरवरी 2020। बैंककर्मियों के लिए खुशखबरी है। हजारों बैंककर्मियों को फरवरी की सैलरी बढ़कर मिलेगी, उनके DA में 4.2% की बढ़ोतरी हुई है। यह बढ़ोतरी फरवरी-अप्रैल क्‍वार्टर के लिए है। इंडियन बैंक्‍स एसोसिएशन (IBA) ने इसका आदेश जारी किया है। किसी भी बैंक PO की स्‍टार्टिंग बेसिक सैलरी 27620 रुपए होती है।

DA स्‍लैब 7449-4440= 3039/4=759 (75.9%)
पिछली तिमाही में स्‍लैब = 717 (71.7%)

DA में 4.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी से सैलरी करीब 1160 रुपए महीना बढ़ेगी। इसमें 4 इंक्रीमेंट भी जुड़ते हैं. इससे अधिकतम बेसिक 42020 रुपए महीना हो जाती है। इतनी बेसिक पाने वाले PO की सैलरी में करीब 1764 रुपए का फर्क पड़ेगा. वहीं ऊपर के अधिकारी की सैलरी में हजारों रुपए की बढ़ोतरी होगी।

इंडियन बैंक्‍स एसोसिएशन (IBA) ने बैंक कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी के आदेश दिए हैं। आईबीए ने बैंक कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4.2 % बढ़ोतरी का ऐलान किया। आदेश में कहा गया है कि AIACPI के दिसंबर के आंकड़ों के आधार आ गए हैं। इनके अनुसार अक्‍टूबर 2019 में औसत CPI 7418.42 था, जो दिसंबर 2019 में बढ़कर 7532.55 हो गया। इस बढ़ोतरी के आधार पर DA की गणना कर उसमें बढ़ोतरी के निर्देश दिए गए हैं।

Similar News