Surguja News: नौकरी के बहाने छत्तीसगढ़ की 2 लड़की को MP में बेचा..ढाई लाख में हुआ सौदा, इस तरह हुआ पूरे मामले का खुलासा

Do Ladkiyo Ko Becha: सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां कि दो लड़कियों को मध्यप्रदेश में अच्छी नौकरी का झांसा देकर बेच (Do Ladkiyo Ko Becha) दिया गया। किसी तरह जब एक लड़की उनके चंगुल से आजाद हुई, तो उसने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। वहीं दूसरी अब भी उनके कब्जे में है। इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Update: 2025-12-03 07:01 GMT

Surguja News

Do Ladkiyo Ko Becha: सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां कि दो लड़कियों को मध्यप्रदेश में अच्छी नौकरी का झांसा देकर बेच (Do Ladkiyo Ko Becha) दिया गया। किसी तरह जब एक लड़की उनके चंगुल से आजाद हुई, तो उसने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। वहीं दूसरी अब भी उनके कब्जे में है। इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

आरोपियों ने लड़की को ढाई लाख रुपए में बेचा 

यह पूरा मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है। यहां की दो लड़कियों को आरोपियों ने ढाई लाख रुपए में बेच दिया। आरोपी उन्हें नौकरी का झांसा देकर मध्यप्रदेश लेकर गए थे, वहीं उसे बेच डाला। किसी तरह आरोपी के कब्जे से आजाद हुई एक लड़की ने इसकी शिकायत थाने में की तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। वहीं दूसरी अब भी उनके कब्जे में है। इधर पुलिस ने अब शिकायत दर्ज करते हुए चार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

अच्छी सैलरी वाली नौकरी के झांसे में आई युवती 

जानकारी के मुताबिक, दोनों युवतियां शादी पार्टियों में वेटर का काम करती है। एक युवती लखनपुर क्षेत्र में रहती है, तो दूसरी अंबिकापुर के मठपारा में रहती है। शादी पार्टियों में काम करने के दौरान दोनों की पहचान धनी कुजूर और अलका उरांव से हुई थी। दोनों ने उन्हें अच्छी सैलरी वाली नौकरी का झांसा दिया। इसके बाद दोनों युवती घर में बिना किसी को बताए निकल गई और धनी-अलका के साथ अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां पहले से ही उनके दो दोस्त नितीश और अशोक गिरी मौजूद थे। सभी ट्रेन से उज्जैन पहुंचे और युवतियों को घटिया थाना क्षेत्र के एक कमरे में बंद कर अलका उरांव, नितीश और धनी वापस लौट आए।   

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस 

वहीं जब युवती ने अपने घर जाने की बात कही तो अशोक ने बताया कि वह उसे ढाई लाख में खरीदा है और अब उसे यहीं रहना होगा। वहीं जब अशोक उसे कहीं और ले जाने की तैयारी में था, तभी युवती ने शोर मचाया तो आरोपी उसे छोड़कर भाग खड़े हुए। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी घटिया पुलिस को दी और फिर उसे सखी सेंटर भेज दिया गया। तीन दिन बाद जब उसके परिजन उसे वापस लेकर लौटे तो थाने में शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।     

परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत

बताया जा रहा है कि दूसरी युवती की शादी करा दी गई है और उसे छोड़ने के एवज में पैसों की मांग की जा रही है। फिलहाल युवती के परिजनों ने इसकी शिकायत सरगुजा पुलिस अधीक्षक से कर दी है। वहीं इस मामले में एएसपी एमलोक सिंह का कहना है कि एक युवती लौट आई है और दूसरे की तलाश की जा रही है।        

        

Tags:    

Similar News