Surajpur Murder News: मेरे पति को भूत ने मार डाला...पत्नी ही निकली कातिल, मां के साथ मिलकर की थी कुल्हाड़ी मारकर हत्या, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह

Patni Ne Ki Hatya: सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में दिवाली की रात हुई व्यक्ति की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा ली है। कातिल कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी ही निकली, जिसने अपनी मां के साथ मिलकर उसकी कुल्हाड़ी मारकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2025-10-27 05:32 GMT

Surajpur Murder News

Patni Ne Ki Hatya: सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में दिवाली की रात हुई व्यक्ति की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा ली है। कातिल कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी ही निकली, जिसने अपनी मां के साथ मिलकर उसकी कुल्हाड़ी मारकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। 

मां के साथ मिलकर की पति की हत्या

यह पूरा मामला चंदौरा थाना क्षेत्र का है। जहां एक पत्नी ने अपनी मां के साथ मिलकर अपने ही पति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने बचने के लिए गांव में यह अफवाह उड़ा दी कि उसके पति को भूत ने मार डाला। लेकिन जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया और आरोपी मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया। 

पत्नी के चरित्र को लेकर झगड़ा करता था मृतक 

जानकारी के मुताबिक, जजावल गांव में रहने वाला आनंद सिंह 20 अक्टूबर को शराब पीकर घर आया था। तभी वह अपनी पत्नी बसंती सिंह से उसके चरित्र को लेकर झगड़ने लगा। बताया जा रहा है कि आनंद हमेशा अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर उससे झगड़ते रहता था। 20 अक्टूबर की रात जब उसने झगड़ा किया तो उसकी पत्नी ने अपनी मां के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच डाली। 

हत्या के बाद कहा- पति को भूत ने मारा 

जिसके बाद बसंती सिंह ने अपनी मां के साथ मिलकर अपने पति आनंद सिंह की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। इसके बाद वह प्लानिंग के तहत अपनी मां के घर चले गई और अगली सुबह लौटकर गांव में ये अफवाह उड़ा दी कि उसके पति को भूत ने मार डाला। लेकिन गांव वालों को उसकी बातों पर यकीन नहीं हुआ और पुलिस को इसकी सूचना दे दी। 

आरोपी मां-बेटी गिरफ्तार

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शक के आधार पर बसंती सिंह को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पूछताछ में बताया कि उसने अपनी मां के साथ मिलकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद पुलिस ने भी मृतक की पत्नी और सास को गिरफ्तार कर लिया । 

Tags:    

Similar News