Surajpur Crime News: दो बच्चों के पिता पर चढ़ा इश्क का बुखार...नाबालिग से की छेड़छाड़, विरोध करने पर मारा चाकू, फिर खुद पी लिया जहर
Ladki Ko Chaku Markar Piya Jahar: सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां दो बच्चों के पिता ने नाबालिग पर चाकू से हमला कर जहर पी लिया (Ladki Ko Chaku Markar Piya Jahar)। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
Surajpur Crime News
Ladki Ko Chaku Markar Piya Jahar: सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां दो बच्चों के पिता ने नाबालिग पर चाकू से हमला कर जहर पी लिया (Ladki Ko Chaku Markar Piya Jahar)। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
नाबालिग को चाकू मारकर पी लिया जहर
यह पूरा मामला भटगांव थाना क्षेत्र का है। यहां दो बच्चों के पिता ने नाबालिग पर चाकू से हमला कर दिया। इतना ही नहीं घटना को अंजाम देने के बाद उसने खुद जहर पी लिया। इधर दोनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं गांव में इस घटना से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारा चाकू
बंशीपुर गांव में बुधवार शाम को जब 15 साल की नाबालिग अकेली बकरी चरा रही थी, तभी गांव का रामधारी बरगह वहां अपने दो साथियों के साथ आ पहुंचा और नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की। वहीं जब नबालिग ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में वह बुरी तरह से घायल होकर गिर पड़ी।
दोनों का अस्पताल में इलाज जारी
इधर नाबालिग के चिखने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपी चाकू लहराते हुए भाग निकला। घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जब आरोपी को गिरफ्तार करने उसके गांव पहुंची तो उसने जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। फिलहाल दोनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।