Bihar News: राज्य सतर्कता विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई: एक ही दिन में पांच रिश्वतखोर अधिकारी और कर्मचारी गिरफ्तार

Rishwatkhor Adhikari-Karmchari Girftar: पटना: बिहार राज्य सतर्कता विभाग ने बुधवार को रिश्वतखोर पांच अधिकारी और कर्मचारी पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। राज्य सतर्कता विभाग ने आरा में BEO, मधुबनी में अद्योग मित्र, खगड़िया में हल्का कर्मचारी, पूर्वी चंपारण और औरंगाबाद में दरोगा को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

Update: 2025-08-28 07:41 GMT

Bihar News 

Rishwatkhor Adhikari-Karmchari Girftar: पटना: बिहार राज्य सतर्कता विभाग ने बुधवार को रिश्वतखोर पांच अधिकारी और कर्मचारी पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। राज्य सतर्कता विभाग ने आरा में BEO, मधुबनी में अद्योग मित्र, खगड़िया में हल्का कर्मचारी, पूर्वी चंपारण और औरंगाबाद में दरोगा को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। 

12 प्रतिशत रिश्वत की मांग करने वाले BEO गिरफ्तार 

जानकारी के मुताबिक, बक्सर के नेनुआ गांव के शिक्षक संतेष कुमार पाठक ने राज्य सतर्कता विभाग में शिकायत की थी कि शाहपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) मो गुलाम सरवर ने उनसे रिश्वत की मांग की है। शिक्षक संतेष कुमार पाठक ने बताया कि सर्विस बुक गायब होने के कारण वेतन का भुगतान नहीं हुआ था। जिसके भुगतान के लिए शाहपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) मो गुलाम सरवर ने उनसे 12 प्रतिशत रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद राज्य सतर्कता विभाग की टीम ने शाहपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) मो गुलाम सरवर को गिरफ्तार कर लिया। 

15 हजार रुपए की रिश्वत लेते अद्योग मित्र गिरफ्तार 

राज्य सतर्कता विभाग ने मधुबनी जिले में अद्योग विभाग में कार्यरत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम अद्योग मित्र मो मोसाहिद खान को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अद्योग मित्र मो मोसाहिद खान ने बसवरिया गांव के सुशील कुमार से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमी योजना के तहत ऋण की तीसरी किस्त के भुगतान के सत्यापन प्रमाण पत्र लेने के लिए 15 हजार रुपए की रिश्वत ली थी। मामले में शिकायत के बाद राज्य सतर्कता विभाग ने अद्योग विभाग में कार्यरत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम अद्योग मित्र मो मोसाहिद खान को गिरफ्तार कर लिया।  

20 हजार की रिश्वत लेते हल्का कर्मचारी गिरफ्तार 

खगड़िया में राज्य सतर्कता विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलौली अंचल कार्यालय के हल्का कर्मचारी सत्येंद्र सिंह को 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। मोरकाही थाने क्षेत्र के सहोरबा गांव के रहने वाले एक युवक ने राज्य सतर्कता विभाग में शिकायत की थी कि अलौली अंचल कार्यालय के हल्का कर्मचारी सत्येंद्र सिंह ने दाखिल खारिज करने के बदले में 20 हजार रुपए की मांग की है। जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए हल्का कर्मचारी को पकड़ लिया। 

20 हजार की रिश्वत लेते दरोगा गिरफ्तार 

राज्य सतर्कता विभाग ने औरंगाबाद में रिश्वतखोर दरोगा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, टीम ने औरंगाबाद शदर थाने में तैनात उमेश राम को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। 

 वाहन जांच के नाम पर रिश्वत लेने वाला दरोगा गिरफ्तार 

वहीं राज्य सतर्कता विभाग ने पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर थाने में पदस्थापित दरोगा मशरुर आलम  के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, संग्रामपुर थाने में पदस्थापित दरोगा मशरुर आलम का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह वाहन जांच के दौरान रिश्वत लेते नजर आ रहे थे। वीडियो के वायरल होने के बाद मामले की जांच की गई और दरोगा मशरुर आलम को गिरफ्तार कर लिया गया। 

Tags:    

Similar News