Rajnandgaon News: तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई...शराब सहित 5.20 लाख का सामान जब्त, 3 आरोपी भी गिरफ्तार

Sharab Taskar Giraftar: राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने शराब तस्करी के मामले में दो तस्कर को गिरफ्तार (Sharab Taskar Giraftar) किया है, जिनके कब्जे से लाखों रूपए की विदेशी व्हिस्की बरामद की गई है।

Update: 2025-12-17 10:52 GMT

Rajnandgaon News

Sharab Taskar Giraftar:  राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने शराब तस्करी के मामले में दो तस्कर को गिरफ्तार (Sharab Taskar Giraftar) किया है, जिनके कब्जे से लाखों रूपए की विदेशी व्हिस्की बरामद की गई है।

शराब तस्करी के मामले में मिली बड़ी सफलता

यह कार्रवाई आबकारी जांच चौकी बोरतला क्षेत्र में की गई है। यहां आबकारी विभाग को शराब तस्करी के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। आबकारी विभाग ने दो शराब तस्कर को पकड़ा है, जिनके कब्जे से मध्यप्रदेश में बनी विदेशी व्हिस्की बरामद की है। साथ ही  तस्करी में शामिल कार को भी जब्त किया गया है। जब्त सामान की किमत 5 लाख से ज्यादा आंकी गई है। 

शराब सहित 5 लाख 20 हजार रूपए का सामान बरामद  

दरअसल, आबकारी विभाग की टीम ने 16 दिसंबर को आबकारी जांच चौकी बोरतला क्षेत्र में एक स्कॉर्पियों को पकड़ा, जिसके तलाशी लेने पर उसके अंदर से मध्य प्रदेश में बनी 20 पेटी गोवा व्हिस्की बरामद की गई साथ ही स्कॉर्पियों को भी जब्त किया गया। शराब सहित स्कॉर्पियों की किमत 5 लाख 20 हजार रूपए आंकी गई है। इसी के साथ ही पुलिस ने स्कॉर्पियों सवार दो तस्कर सतीश बनोठे और सरोज बनोठे को भी गिरफ्तार कर लिया। 

महुआ शराब बनाते एक आरोपी गिरफ्तार

इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने 15 दिसंबर को चिखलाकसा गांव में भी एक बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने महुआ शराब बनाते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 4 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब बरामद किया गया है। 

4 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब बरामद

दरअसल, आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि चिखलाकसा गांव में महुआ शराब बनाया जा रहा है। इसके बाद आबकारी उप निरीक्षक तुलेश्वरी देवांगन की टीम ने चिखलाकसा गांव में दबिश देते हुए रूपलाल निषाद को पकड़ लिया। वहीं उसके कब्जे से 4 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब बरामद किया गया है।                                                                                                                 

Tags:    

Similar News