Rajnandgaon Crime News: महतारी एक्सप्रेस में शराब की डिलीवरी: 16 पेटी शराब लेकर जा रहा था तस्कर, जानिए कैसे हुआ मामले का पर्दाफाश
Mahtari Express Me Sharab Ki Delivery: राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। महतारी एक्सप्रेस वाहन से माहाराष्ट्र निर्मित देशी शराब की बड़ी खेप जब्त किया है। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
Rajnandgaon Crime News
Mahtari Express Me Sharab Ki Delivery: राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। महतारी एक्सप्रेस वाहन से माहाराष्ट्र निर्मित देशी शराब की बड़ी खेप जब्त किया है। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
महतारी एक्सप्रेस से कर रहा था शराब की तस्करी
तस्कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। अलग हथकंडे अपना कर कभी-कभी वह सफल हो जाते हैं तो कभी पकड़ा भी जाते हैं। लेकिन एक तस्कर ने शराब तस्करी के लिए जो हथकंडा अपनाया है वह हैरान कर देने वाला है। दरअसल, तस्कर शराब तस्करी के लिए बोलेरो वाहन को महतारी एक्सप्रेस की तरह इस्तेमाल कर रहा था। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है और उसके कब्जे से शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है।
महाराष्ट्र में बनने वाली 16 पेटी संतरी देशी शराब बरामद
यह पूरा मामला छुरिया थाना क्षेत्र का है। दरअसल, 28 सितंबर को पुलिस को मुखिबर से सूचना मिली थी कि एक बोलेरो वाहन को शराब तस्करी के लिए महतारी एक्सप्रेस के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। यह वाहन महाराष्ट्र के काकोड़ी से देशी शराब लेकर कल्लूबंजारी से छुरिया की ओर जा रही है। जिसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई और पडरामटोला मोड़ के पास नाकेबंदी करके वाहन को रोका गया, जिसके अंदर से पुलिस ने महाराष्ट्र में बनने वाली 16 पेटी संतरी देशी शराब के साथ ही वाहन को भी जब्त कर लिया। शराब और वाहन की अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख रुपए आंकी गई है।
महतारी एक्सप्रेस से शराब तस्करी पर खड़े हुए सवाल
इसी के साथ ही पुलिस ने आरोपी ईंद्र कुमार उर्फ राहुल साहू को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह इस शराब को स्थानीय स्तर पर बेचने के लिए लेकर जा रहा था। लेकिन आपातकालीन सेवा में इस्तेमाल होने वाली गाड़ी महतारी एक्सप्रेस में शराब की तस्करी की सवाल खड़े करती है। फिलहाल पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।