Rajnandgaon Crime News: डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार बनाने के नाम पर 70 लाख की ठगी...

Rajnandgaon Crime News: छत्तीसगढ़ में डिप्टी कलेक्टर, नायाब तहसीलदार के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 70 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Update: 2025-08-14 12:29 GMT

Rajnandgaon Crime News: राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी भोले-भाले पढ़े लिखे युवाओं को डिप्टी कलेक्टर, नायाब तहसीलदार, कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर नौकरी और एम्स रायपुर में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी करता था। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

शिकायतकर्ता द्वारा 28 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी उत्तम गौतम टण्डन निवासी सिंधी कॉलोनी द्वारा प्रार्थी एवं उसके पुत्र को डिप्टी कलेक्टर एवं नायाब तहसीलदार की नौकरी लगाने के नाम पर  35,00,000 और अन्य पीड़ितों को कृषि विस्तार अधिकारी, एम्स अस्पताल/ में एमबीबीएस का एडमिशन कराने के नाम पर 35,00,000 कुल 70,00,000 रूपये लेकर धोखाधडी किया।

इस रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 330/2025 धारा 420 भादवि0 पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। जाँच के दौरान आरोपी द्वारा पीड़ितों के व्हाट्सप्प में भेजे फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र को जब्त किया गया। साथ ही धारा 467,468,471 भादवि का अपराध पाये जाने से प्रकरण में उपरोक्त धारा समाहित की गई।

मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी मोहित गर्ग ने फरार आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी बसंतपुर पुलिस को दिए। तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी की गई। 

जाँच के दौरान ज्ञात हुआ कि आरोपी गौतम टण्डन अपने पैतृक निवास ग्राम सांगिनकछार में होने की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर टीम रवाना हुई और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार किया गया तथा प्रकरण में अन्य आरोपीगणो की संलिप्तता होना बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्यूडिशयल रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी को जेल वारंट पर जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।

Tags:    

Similar News