Raipur News: रायपुर में सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ FIR दर्ज, गृह मंत्री अमित शाह पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी...
Raipur News: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ रायपुर में एफआईआर दर्ज की गई है। सांसद महुआ मोइत्रा ने देश के गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनगर टिप्पणी की थी।
Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पश्चिम बंगाल की टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सांसद मोइत्रा ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा था कि बांग्लादेश से घुसपैठ रोकने में अमित शाह विफल रहे हैं, सबसे पहले उनका सिर काटकर मेज पर रखना चाहिए।
इस बयान के बाद जमकर राजनितिक बवाल मचा। रायपुर के माना निवासी गोपाल सामंतो ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ माना थाने मं भारतीय न्याय संहिता बीएनएस की धारा 196 और 197 के तहत मामला दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि सांसद मोइत्रा के बयान आपत्तिजनक और असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि 1971 से आए बांग्लादेशी शरणार्थी रायपुर के माना कैंप इलाके में बसे हुये हैं। ऐसे में उनका बयान उनके बीच भय का माहौल बना रहा है व अन्य सामुदायों में आक्रोश पैदा कर रहा है। नीचे पढ़ें शिकायत की काॅपी...
''सांसद महुआ मोईत्रा द्वारा देश के गृहमंत्री के हत्या हेतु उत्प्रेरणा के सम्बन्ध में FIR दर्ज करने बाबत। भारत के एक न्यायप्रिय नागरिक होने के वजह से मैं सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा दिए गए ब्यान, जिसमे उन्होंने देश के गृह मंत्री अमित शाह का गला काटकर प्रधान मंत्री के मेज़ पर रखने की बात कही है, को सुनने के बाद से न केवल आहात हू बल्कि भयभीत और आतंकित भी हू। यह पहला मौका है जब देश के सर्वोच्च संस्था संसद के लिए चुने हुए एक सांसद ने देश के गृह मंत्री के खिलाफ ऐसा प्राणहानि से सम्बंधित बयान दिया हो। यह एक चेतावनी है सभी शांतिप्रिय नागरिकों के लिए की जो भी बांग्लादेशी घुसपैठ की बात करेगा उसको अपनी प्राण की कीमत चुकानी पड़ेगी। इस पत्र में मैं यह भी उल्लेख करना चाहूंगा की मैं स्वयं बंग समाज से आता हू और इस बात का गर्व है की देश की स्वाधीनता संग्राम, कला साहित्य एवं विज्ञान आदि में हमारे समाज का विशेष योगदान रहा है और जिस कारण सम्पूर्ण देश में हमारे समाज को विशेष स्नेह और सम्मान प्राप्त होता आ रहा है। महुआ मोइत्रा के इस बयान के कारण इस बात का भी भय है की बंग समाज के प्रति लोगो में घृणा पैदा होगी और आगे जाकर बंग समाज के लोगो के खिलाफ आपराधिक घटनाओं में भी वृद्धि हो सकती है।
इसलिए ऐसे लोगो को देश के कानून के सामने तुरंत लाकर उन्हें उनकी स्वयं की राजनीती के लिए लाखो लोगो के जिंदगियों को दांव पे लगाने से भी रोकना चाहिए। देश के संविधान को भी ये खुली चुनौती है जहा लोकतांत्रिक ढंग से चुना हुआ एक सांसद देश के संघीय ढांचे को क्षति पहुंचाने की बात कह रहा है। आपसे निवेदन है की सांसद महुआ मोइत्रा के बयान की जांच हो और भयादोहन एवं देश के संघीय ढांचे को क्षति पहुंचाने के प्रयोजन/षड्यंत्र हेतु भारतीय न्याय संहिता के धाराएं 196,197,109 व न्यायविधि के अन्य उपलब्ध धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध करने कृपया करे।''