Raipur News: पटरी पर मिली लाश की गुत्थी सुलझी, 5 आरोपियों ने मिलकर उतारा था मौत के घाट, फिर आत्महत्या बताने शव को रख दिये थे पटरी के बीच....

Raipur News: राजधानी रायपुर में पटरी के पास मिली लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पांच आरोपियों ने दिया था, घटना को अंजाम...

Update: 2025-09-27 11:28 GMT

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खमतराई क्षेत्र के उरकुरा स्थित रेलवे लाइन में मिली युवक की लाश पहेली को सुलझा लिया गया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पांचों ने ही मिलकर युवक की पहले हत्या की, फिर घटना को आत्महत्या बताने शव को पटरियों के बीच रख दिये थे।

दरअसल, 10 सितम्बर को थाना खमतराई क्षेत्र के उरकुरा स्थित रेलवे लाईन में एक युवक की मृत अवस्था में लाश मिली थी। मौके पर थाना खमतराई व साईबर यूनिट की टीम पहुंची थी। मृतक के सिर एवं चेहरा पर चोट के निशान थे। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया।

जांच के दौरान मृतक का पीएम कराया गया, रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु गला दबा कर व सिर में चोट पहुंचाने से होने की बात सामने आई। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 1073/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

अंधे कत्ल की घटना को एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने गंभीरता से लिया और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देशि दिए।वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर सीसीटीव्ही फुटेज की जाँच की गई।

मृतक की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आसपास के क्षेत्रों सहित सरहदी जिलों में सैकड़ों सीसीटीव्ही फुटेजों को खंगाला गया। मृतक के फोटो को लोगों को दिखाने के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्मो में प्रसारित किया गया। मृतक की पहचान ओमकार ओझा पिता शेतनाथ ओझा (27 साल) निवासी जिला बक्सर बिहार के रूप में की गई। मृतक हाल ही में कुम्हारी रामपुर चोहाड़ा  में रह रहा था। टीम के सदस्यों द्वारा मृतक के परिजनों से मृतक व घटना के संबंध में पूछताछ की गई।

इसी बीच टीम को पता चला कि मृतक के मोबाइल को एक व्यक्ति रखा हुआ है, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्ति की पहचान कर उसे पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम संजय निषाद बतया। साथ ही मोबाइल फोन को अजय दास मानिकपुरी एवं भानू दास मानिकपुरी लेने की बात स्वीकार की। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भानू दास को पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने बताया कि अजय दास मानिकपुरी की मां लक्ष्मी दास मानिकपुरी व मृतक ओमकार ओझा (ई-रिक्शा चालक) आजाद नगर खमतराई में संजय निषाद के घर में रूके थे, जहां शराब के नशे में ओमकार ओझा, लक्ष्मी दास मानिकपुरी से विवाद कर रहा था। इसी बात को लेकर अजय दास मानिकपुरी एवं भानूदास मानिकपुरी मकान में पहुंचे और ओमकार ओझा से मारपीट करने लगे।

मारपीट की घटना के बाद ओमकार ओझा को उसी के ई-रिक्शा में बैठाकर बांधा तालाब के पास ले आये। यहाँ पर कमलेश दास व पीकेश दास को बुलाकर चारों मिलकर ओमकार को उरकुरा रेलवे स्टेशन पास सूनसान ईलाके में लाये और फिर से मारपीट करने लगे। आरोपियों ने मृतक के गला को दबाया और फिर डबरी के पानी में डूबा कर उसकी हत्या कर दिये।

हत्या करने के बाद मृतक के शव को उरकुरा स्थित रेलवे पटरी के बीच में रख दिये। घटना के बाद सभी मृतक की ई-रिक्शा को उरला क्षेत्र के एक सुनसान ईलाके में छिपा दिये थे।

हत्आया के आरोपी कमलेश दास मानिकपुरी एवं पीकेश दास मानिकपुरी को भी गिरफ्तार किया गया।

प्रकरण में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर मृतक का मोबाइल फोन, ई-रिक्शा व घटना में प्रयुक्त 1 नग मोबाइल फोन जब्त किया गया। सभी के खिलाफ धारा 238, 3(5) बी.एन.एस. जोड़ी जाकर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। प्रकरण में शामिल आरोपी अजय दास मानिकपुरी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी 

01. भानू दास मानिकपुरी पिता धरम दास मानिकपुरी उम्र 20 साल निवासी ग्राम मोटयारीडीह थाना हथबंध जिला भाटापारा बलौदाबाजार। हाल पता - किराये का मकान दौलत किराना दुकान के सामने बंजारी नगर रावभाठा थाना खमतराई रायपुर।

02. पीकेश मानिकपुरी पिता सुखदास मानिकपुरी उम्र 20 साल निवासी बंजारी नगर रावभाठा दौलत किराना दुकान के सामने वाली गली थाना खमतराई रायपुर।

03. कमलेश दास पिता दशरथ दास उम्र 21 साल निवासी बंजारी नगर शिव मंदिर के पास दौलत दुकान के सामने वाली गली में रावाभाठा थाना खमतराई रायपुर।

04. संजय निषाद पिता दिलीप निषाद उम्र 18 साल निवासी आजाद नगर चौक रावभाठा थाना खमतराई रायपुर।


Tags:    

Similar News