Raipur News: हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर के जुलूस पर बवाल: करणी सेना अध्यक्ष पर FIR, पुलिसवालों के घर में घुसने की दी थी धमकी
Karni Sena Rashtriya Adhyaksh Par FIR: रायपुर: हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर को गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकालने के विरोध में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज शेखावत ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमे उन्होंने रायपुर पुलिस को धमकी देते हुए बड़ा प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी। इस मामले में अब रायपुर पुलिस ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज शेखावत के खिलाफ FIR दर्ज (Karni Sena Rashtriya Adhyaksh Par FIR) किया है।
Raipur News
Karni Sena Rashtriya Adhyaksh Par FIR: रायपुर: हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर को गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकालने के विरोध में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज शेखावत ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमे उन्होंने रायपुर पुलिस को धमकी देते हुए बड़ा प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी। इस मामले में अब रायपुर पुलिस ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज शेखावत के खिलाफ FIR दर्ज (Karni Sena Rashtriya Adhyaksh Par FIR) किया है।
पुलिसवालों के घर में घुसने की दी थी धमकी
बता दें कि पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर को 8 नवंबर को ग्लालियर से गिरफ्तार किया था और 9 नवंबर को उसका रायपुर में जुलूस भी निकाला था। इसके विरोध में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज शेखावत ने वीडियो जारी किया था और पुलिस अधिकारियों को धमकी देते हुए कहा कि 7 दिसंबर को रायपुर में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा और पुलिसवालों के घर में घुसकर भी प्रदर्शन किया जाएगा।
पूर्व थानेदार ने दर्ज कराई FIR
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज शेखावत की धमकी के बाद पुरानी बस्ती थाने के पूर्व थानेदार योगेश कश्यप ने 15 नवंबर को मौदहापारा थाने में FIR दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने आपराधिक धमकी, लोक सेवक को धमकाने और सम्मान को ठेस पहुंचाने का जिक्र किया है, जिसके बाद पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है।
वीरेंद्र तोमर ग्वालियर से गिरफ्तार
बता दें कि आरोपी वीरेंद्र तोमर पर सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग समेंत कई गंभीर अपराध दर्ज है। रायपुर के कई थानों में अपराध दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया था। जून 2025 से आरोपी ठिकाने बदल बदलकर छुप रहा था। इसी बीच रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि वीरेंद्र तोमर ग्वालियर में छुपा हुआ है, जिसके बाद पुलिस की टीम ने 8 नवंबर को ग्वालियर में छापामार कार्रवाई कर उसे धर दबोच लिया और 9 नवंबर की सुबह उसे रायपुर लेकर पुलिस पहुंची, जिसके बाद उसे पुरानी बस्ती लाया गया। यहां से उसका जुलूस निकालते हुये पैदल ही जिला कोर्ट लाया गया।
फेसबुक पर लाइव आकर डॉ राज शेखावत ने दी धमकी
इसी के विरोध में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज शेखावत फेसबुक पर एक घंटे लाइव आकर कहा कि पुलिस ने गतल किया है। तोमर कोई आतंकवादी था क्या, जिसका जुलूस निकाला गया। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि क्षत्रिय समाज के लाखों लोग बहुत जल्द रायपुर कूच करेंगे। हम उन पुलिस वालों के घर में घुसेंगे जो तोमर के घर के अंदर घुसे थे। इसके अलावा शेखावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि 7 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में न्याय महापंचायत की जाएगी।