Raipur News: देह व्यापार में संलिप्त होटल संचालक, पार्टनर गिरफ्तार, पुलिस ने छापा-मारकर दो महिला समेत 8 आरोपियों को पकड़ा
Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी में देह व्यापार में संलिप्त होटल संचालक और उसके पार्टनर को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी फरार चल रहे थे।
Raipur News: रायपुर। राजधानी रायपुर में सेक्स रैकेट में शामिल होटल के संचालक और उसके पार्टनर को पुलिस ने गिरफतार किया है। दोनों आरोपी पुलिस की कार्रवाई के बाद से फरार चल रहे थे। इससे पहले पुलिस ने इसी मामले में होटल में छापामार कार्रवाई कर दो महिला और छह आरोपियो को पकड़ा था। यह कार्रवाई गंज पुलिस ने की है।
दरअसल, 17 मई को थाना गंज क्षेत्रांतर्गत होटल गगन ग्रैण्ड एवं होटल आदित्य गेस्ट हाउस में संचालक एवं मैनोजरों द्वारा अनैतिक देह व्यापार संचालित किया जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना गंज की संयुक्त टीम द्वारा होटल आदित्य गैस्ट हाउस एवं गगन ग्रैण्ड में रेड कार्रवाई की गईहै। इस दौरान 2 महिला आरोपी सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों के कब्जे से 4 नग मोबाइल फोन एवं नगदी रकम जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 129/2025 धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 (सिट अधिनियम पुननिर्मित) का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियोें के विरूद्ध कार्रवाई की गई थी।
घटना के बाद से ही प्रकरण में आरोपी होटल आदित्य गैस्ट हाउस एवं गगन ग्रैण्ड के संचालक कुणाल बाग एवं पार्टनर सुमित फरार थे। पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा लगातार उनके छिपने के हर संभावित ठिकानों में रेड कार्रवाई कर पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त होटल गगन ग्रैण्ड एवं आदित्य गैस्ट हाउस के संचालक कुणाल बाग एवं पार्टनर सुमित की रायपुर में उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में आरोपी होटल संचालक कुणाल बाग एवं पार्टनर समित करी पकड़ा गया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।
आरोपी कुणाल बाग एवं सुमित बावरिया को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 3 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपी
01. कुशाध्वज बाग उर्फ कुणाल पिता स्व. राजेन्द्र बाग उम्र 42 साल निवासी फाफाडीह जिला रायपुर।
02. सुमित बावरिया पिता स्व. अनंत राम बावरिया उम्र 40 साल निवासी देवेन्द्र नगर रायपुर।