Raipur News: जिम में लगी भीषण आग, धू-धूकर जल गया सारा सामान, जांच में जुटी पुलिस

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक जिम में भीषण आग लग गई। आगजनी की घटना में जिम के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।

Update: 2025-07-09 07:15 GMT

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधान रायपुर के तेलीबांधा स्थित गोल्ड जिम में आग लग गई। आगजनी की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और कुछ घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस घटना में अंदर रखे सारे उपकरण जलकर खाक हो गये।

जानकारी के मुताबिक, घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है। तेलीबांधा तालाब के पास गोल्ड जिम है। आज सुबह राहगीरों ने जिम से आग की लपटे निकलते देखी, जिसके बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। फायर ब्रिगेड के आते तक जिम में लगी आग भीषण हो गई थी।

इधर, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस घटना में जिम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में जिम मालिक को तगड़ा नुकसान हुआ है।

फिलहाल आग जिम में कैसे लगी और क्या कारण था, इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। तेलीबांधा पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस अनुमान लगा रही है कि आग शाॅर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही आगजनी के कारणों का पता चल पायेगा।

जानमाल का नुकसान नहीं

बता दें की गोल्ड जिम रायपुर में सबसे बड़े जिम के रूप में माना जाता है। जिम में सुबह के समय कई लोग वर्कआउट करने आते हैं। आगजनी जिम के खुलने से पहले तडके सुबह लगी थी। इस वजह से जिम में आने वाले लोगों को इसकी जानकारी हो गई थी। अगर जिम के ओपन होने के बाद आग लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल इस आगजनी की घटना में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

Tags:    

Similar News