Raipur News: कार में जिंदा जला युवक, तीन लोग थे सवार, टक्कर के बाद लगी आग
Raipur News: राजधानी रायपुर में देर रात सड़क हादसे में कार सवार चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। कार में तीन लोग सवार थे, जिनमें से दो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया। एक्सीड़ेंट के बाद कार में आग लग गई। इस घटना में कार चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतक का नाम गौतम सतवानी था। वहीं, दो अन्य युवक हादसे में गंभीर रूप से घायल है, जिनका उपचार अस्पताल में जारी है।
दरअसल ये हादसा मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है। रायपुर से तीन लोग इंडिगो कार में सवार होकर निकले थे। इस दौरान मंदिर हसौद के नवा रायपुर सेक्टर 17 कोटराभाठा में शनिवार की देर रात कार अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई।
हादसे के तुरंत बाद कार में अचानक आग लग गई। आगजनी के बीच जैसे तैसे कार सवार प्रियांशु और अभिराज सिंह ने जलती कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। वहीं, इस हादसे में कार चालक गौतम सतवानी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक शदाणी दरबार का निवासी था।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, नीचे देखें वीडियो...