Raipur Crime News: 2 लाख रुपए से ज्यादा का गांजा जब्त: पुलिस के हत्थे चढ़े 4 आरोपी, बेचने के लिए कर रहे थे ग्राहक की तलाश
Ganja Ke Sath 4 Giraftar: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस को ऑपरेशन निश्चय के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 4 आरोपी को गिरफ्तार (Ganja Ke Sath 4 Giraftar) किया है, जिनके पास से लाखों रुपए का गांजा बरामद किया गया है। यह पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
Raipur Crime News
Ganja Ke Sath 4 Giraftar: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस को ऑपरेशन निश्चय के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 4 आरोपी को गिरफ्तार (Ganja Ke Sath 4 Giraftar) किया है, जिनके पास से लाखों रुपए का गांजा बरामद किया गया है। यह पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
ऑपरेशन निश्चय के तहत पुलिस की कार्रवाई जारी
बता दें कि रायपुर पुलिस की ओर से ऑपरेशन निश्चय के तहत मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने और उनकी खरीदी-बिक्री करने वालों की तलाश कर उनपर कार्रवाई भी की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लाखों रुपए का गांजा बरामद किया गया है। वहीं पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
बैग में गांजा लेकर खड़े दो आरोपी गिरफ्ताार
दरअसल, एण्टी क्राईम एण्ड साइबर यूनीट की टीम को 5 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि टिकरापारा थाना क्षेत्र के कमल विहार सेक्टर 5 स्थित शिव मंदिर के पास दो युवक गांजा लेकर खड़े हैं और उसे बेचने की फिराक में है। सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर दबिश दी और दोंनों को धर दबोचा। टीम ने उनके पास मौजूद बैग की जब तलाशी ली तो उसमें से गांजा बरामद किया गया।
चारों आरोपी के कब्जे से 2 लाख रुपए से ज्यादा का गांजा बरामद
वहीं जब दोनों आरोपी प्रतीक शर्मा और मोहम्मद शमी से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि इस गांजे को वह चूना भट्ठी के रहने वाले शेख सारुख और आजाद चौक मुकुट नगर में रहने वाली मिस बच्ची के पास से लाए थे। जिसके बाद टीम ने उन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने चारों के कब्जे से 23,014 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी अनुमानित किमत 2 लाख 30 हजार रुपए आंकी गई है। इसी के साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से एक बाइक भी जब्त की है।