Raipur Crime News: स्पा में लूट: 15-20 युवक घुसे और लूट ले गए नगदी, ATM समेत 1.20 लाख
Raipur Ke Spa Center Me Loot: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्पा सेंटर में लूट का मामला सामने आया है। बदमाशों ने स्पा सेंटर में धावा बोलकर लूट की घटना को अंजाम दिया है।
Raipur Crime New
Raipur Ke Spa Center Me Loot: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्पा सेंटर में लूट की वारदात सामने आई है। 15-20 लुटेरों ने स्पा सेंटर में धावा बोलकर लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। साथ ही घटना की जांच जारी है।
एटीएम, नगदी समेत 1.20 लाख की लूट
घटना रायपुर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र की है। कल्चर वेलनेस स्पा सेंटर में रविवार की रात 15-20 अज्ञात बदमाश घुसे और विवाद करते हुए स्पा सेंटर में लूट करने लगे। आरोपियों ने स्पा सेंटर संचालक का एटीएम, नगदी समेत 1.20 लाख की लूट कर लिए।
स्पा संचालक से की प्रोटेक्शन मनी की मांग
बताया जा रहा है कि 15-20 अज्ञात बदमाश रविवार रात 8 बजे के आसपास कल्चर वेलनेस स्पा सेंटर में पहुंचे और खुद को राजनीतिक संगठन से जुड़ा बताया और स्पा संचालक से प्रोटेक्शन मनी की मांग की। वहीं जब स्पा संचालक ने प्रोटेक्शन मनी देने से इनकार कर दिया तो एक बदमाश ने दराज खोलकर 20 हजार रुपए निकाल लिए। इसके बाद कुछ बदमाशों ने स्पा संचालक को अपनी कार में बैठा लिया और उसे शैलेंद्र नगर स्थित एटीएम में ले जाकर 50 हजार रुपए निकलवा लिए, इतना ही नहीं इसके बाद कचना के एक पेट्रोल पंप में 50 हजार रुपए डेबिट करा लिए।
घटना की जांच में जुटी पुलिस
लूट की वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही राजेन्द्र नगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है। फिलहाल लुटेरे कौन थे और कहां से आये थे इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।