Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ में 6वीं पास ने की करोड़ों की ठगी...क्रिप्टो करेंसी और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लगाया चूना, 26 लोग इस तरह हुए शिकार

Cryptocurrency Aur Stock Trading Ke Nam Par Thagi: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 6वीं पास आरोपी ने 26 लोगों से क्रिप्टो करेंसी और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी की है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2026-01-18 04:29 GMT

npg.news

Cryptocurrency Aur Stock Trading Ke Nam Par Thagi: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक 6वीं पास आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने 20 से ज्यादा लोगों से 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है। क्रिप्टो करेंसी और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी की इस घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। 

6वीं पास ने लगाया करोड़ों का चूना

यह पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र की है। यहां एक आरोपी ने क्रिप्टो करेंसी और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर दो दर्जन से ज्यादा लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाया है। आरोपी करोड़ों रुपए ठग कर फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि आरोपी 6वीं पास है, लेकिन उसने दो दर्जन से ज्यादा लोगों को करोड़ों का चूना लगा दिया।

ज्यादा फायदा और मासिक ब्याज देने का दिया झांसा

जानकारी के मुताबिक, अमित दास ने पंडरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 2021-22 में टिकरापारा थाना क्षेत्र के देवपुरी में रहने वाले आरोपी कुलदीप भतपहरी से उसकी जान पहचान हुई थी। आरोपी ने खुद को  शेयर मार्केट IPO , NSE , MSEL और CDSL से जुड़ा निवेश और सलाहकार बताया था। इसके बाद उसने अमित और उसके भाई रोहित दास को IPO , NSE , MSEL और CDSL में मासिक के बी प्लान के नाम पर निवेश करने पर ज्यादा फायदा के साथ मासिक ब्याज देने का झांसा दिया।

26 लोगों से की 1.35 करोड़ की ठगी 

दोनों भाई  झांसे में आकर आरोपी को 15,60,004 रुपए दे दिए, जिसका उसने कुछ महीने का ब्याज भी दिया और फिर आरोपी दिसंबर 2024 में फरार हो गया। शिकायत के बाद एक्शन में आई पुलिस ने आरोपी को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से 1 कम्प्यूटर, 1 लैपटॉप और 2 मोबाइल जब्त किया। वहीं आरोपी ने बताया कि उसने 26 लोगों से इसी तरह 1,35,14,000 रुपए ठगे थे। 

Tags:    

Similar News