Raipur Criem News: रायपुर में बिजनेसमैन से 11.51 करोड़ की ठगी...बैंक में गिरवी जमीन को बेचकर लगाया चूना, 3 आरोपी गिरफ्तार, 9 की तलाश जारी
Businessman Se 11 Crore 51 Lakh Ki Thadi: रायपुर: रायपुर पुलिस ने हाई टेक एब्रेसिव्स कंपनी के डायरेक्टर, प्रमोटर, शेयर होल्डर को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने जमीन सौदे के नाम पर बिजनेसमैन से 11 करोड़ 51 लाख रुपए की ठगी की थी।
npg.news
Businessman Se 11 Crore 51 Lakh Ki Thadi: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बिजनेसमैन से 11 करोड़ 51 लाख रुपए की ठगी का एक मामला सामने आया है। यहां आरोपियों ने जमीन सौदे के नाम पर बिजनेसमैन को करोड़ों रुपए का चूना लगाया है। पुलिस ने हाई टेक एब्रेसिव्स कंपनी के डायरेक्टर, प्रमोटर, शेयर होल्डर को गिरफ्तार किया है। 9 फरार आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
बैंक में गिरवी जमीन को बेचकर की ठगी
यह पूरा मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है। यहां से ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, आरोपियों ने बैंक में गिरवी जमीन को बेचकर बिजनेसमैन से 11 करोड़ 51 लाख रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दिया है। बिजनेसमैन की शिकायत के बाद पुलिस ने हाई टेक एब्रेसिव्स कंपनी के डायरेक्टर, प्रमोटर, शेयर होल्डर को गिरफ्तार किया है। साथ ही फरार 9 आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
54 एकड़ जमीन का हुआ था सौदा
पीड़ित कारोबारी का नाम विकास कुमार गोयल है, जो कि सरस्वती नगर में रहते हैं और संभव ट्यूब्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर भी है। बिजनेसमैन विकास कुमार गोयल ने 16 जनवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि हाई टेक एब्रेसिव्स कंपनी के निदेशकों और प्रॉपर्टी ब्रोकरो ने बलौदा बाजार जिले के नेवधा गांव में स्थित 54 एकड़ जमीन की जानकारी दी थी। साथ ही बताया कि इस जमीन में कोई गड़बड़ी नहीं है।
बैंक में गिरवी थी जमीन
बिजनेसमैन विकास कुमार गोयल ने बताया कि उन्होंने एग्रीमेंट के बाद एडवांस के रूप में हाई टेक एब्रेसिव्स कंपनी को अलग-अलग तारीख को 11 करोड़ 51 लाख रुपए दिए थे। पैसे देने के बाद जब बिजनेसमैन ने जमीन की जांच की, तो पता चला कि ग्लोबल हाई टेक इंडस्ट्रीज लिमिटेड नाम के सिस्टर कंसर्न ने जमीन को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में गिरवी रखवाया था।
3 आरोपी गिरफ्तार, 9 फरार
इतना ही नहीं जांच में यह भी सामने आया कि डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल मुंबई ने 2019 में एक आदेश जारी किया था, जिसमें डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल मुंबई ने बैंक को इस जमीन से अपना बकाया वसूलने का अधिकार दिया था। वहीं जब बिजनेसमैन ने अपने पैसे वापस मांगे, तो उन्होंने देने से मना कर दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने हाई टेक एब्रेसिव्स कंपनी के डायरेक्टर, प्रमोटर, शेयर होल्डर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही फरार 9 आरोपियों की तलाश की जा रही है।