Premi Ke Sath Dulhan Farar: शादी से पहले प्रेमी संग दुल्हन फरार, छोटी बहन ने संभाला मोर्चा, मामला जानकर हो जाएंगे हैरान

शादी से जुड़े अक्सर ऐसे हैरान और चौकाने वाले मामले सामने आते रहते हैं, जिनपर कभी-कभी विश्वास करना मुश्किल हो जाता है। ठीक इसी तरह का एक अनोखा मामला

Update: 2025-06-10 08:40 GMT

Premi Ke Sath Dulhan Farar: बदायूं: शादी से जुड़े अक्सर ऐसे हैरान और चौंकाने वाले मामले सामने आते रहते हैं, जिनपर कभी-कभी विश्वास करना मुश्किल हो जाता है। ठीक इसी तरह का एक अनोखा मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं से सामने आया है। यहां 18 वर्षीय युवती अपनी शादी से ठीक पहले प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई। जिसके बाद परिजनों ने बदनामी के डर से बचने के लिए जो किया वह चौंकाने वाला था। दरअसल, बड़ी बेटी के फरार हो जाने के बाद परिजनों ने अपने छोटी बेटी की शादी उसी दूल्हे के साथ करा दिया जिसको उन्होंने बड़ी बेटी के लिए पसंद किया था। यह पूरा मामला अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बन चुका है। 

पढ़िए पूरी खबर

यह पूरा मामला दातागंज थाना क्षेत्र का है। 7 जून की सुबह जब घर में बारात आने की तैयारियां जोरों पर थी और रिश्तेदार भी शादी में शामिल होने के लिए पहुंच चुके थे। परिजनों ने बताया कि  सुबह के समय युवती अचानक लापता हो गई। काफी तलाश के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने समझदारी दिखाते हुए समाज में बदनामी से बचने के लिए बड़ी बेटी की जगह छोटी बेटी की उसी दूल्हे से शादी कराने का फैसला लिया। बड़ी बहन के फरार हो जाने के बाद छोटी बहन ने भी बिना किसी दबाव में आकर परिजनो की बदनामी और समाज को देखते हुए उसने भी शादी के लिए हां कर दी। इसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

इलाके में चर्चा का विषय

दातागंज थाना प्रभारी गौरव विश्नोई के मुताबिक, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई और युवती को जल्द बरामद कर लिया गया। युवती प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी हुई है। फिलहाल उसे मेडिकल परीक्षण के बाद वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। पुलिस के मुताबिक, अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी भी तलाश की जा रही है। 

Tags:    

Similar News