Prayagraj Crime News: कॉलेज के अंदर छात्र की हत्या: उसी के दो साथियों ने चाकू से गोदा, शिक्षक ने भी दी थी जान से मारने की धमकी

Chhatra Ki Chaku Markar Hatya: प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 12वीं क्लास के एक छात्र की उसी के क्लास के दो साथियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। हैरान कर देने वाली बात ये है कि मृतक को उसके शिक्षक ने जान से मारने की धमकी दी थी।

Update: 2025-09-10 10:42 GMT

Prayagraj Crime News

Chhatra Ki Chaku Markar Hatya: प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 12वीं क्लास के एक छात्र की उसी के क्लास के दो साथियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। हैरान कर देने वाली बात ये है कि मृतक को उसके शिक्षक ने जान से मारने की धमकी दी थी। 

शिक्षक ने दी थी जान से मारने की धमकी

यह पूरा मामला करछना थाना क्षेत्र के इंदिरा गांधी स्मारक कॉलेज का है। जहां एक छात्र की उसी के क्लास के दो छात्रों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि मृतक को उसके शिक्षक ने चार दिन पहले जान से मारने की धमकी दी थी। 

चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला

जानकारी के मुताबिक, मृतक अवनीश पांडे यमुनानगर के गढ़वा कला का रहने वाला था और इंदिरा गांधी स्मारक कॉलेज में कक्षा 12वीं का छात्र था। अवनीश पांडे का छोटा भाई भी वहीं 10वीं कक्षा में पढ़ता है। बुधवार को अवनीश स्कूल की सीढ़ियो से उतर रहा था, तभी उसकी क्लास के दो सहपाठी अभिषेक सोनी और अभय पाठक ने उसपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। 

डॉक्टर ने किया मृत घोषित

अवनीश पांडे पर हमले के दौरान उसका छोटा भाई भी वहां पर मौजूद था। घटना के बाद अपने भाई को वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बारे में अवनीश के भाई ने बताया कि 4 दिन पहले अवनीश का उसके शिक्षक के साथ विवाद हुआ था, तब शिक्षक ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। 

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

आज उसके भाई पर उसके ही कक्षा में पढ़ने वाले अभिषेक सोनी और अभय पाठक ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।  अवनीश पर चाकू से दो हमले किए गए। पहला हमला उसके सीने में और दूसरा हमला उसके गर्दन में जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इधर पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।  

Tags:    

Similar News