Agra Crime News Hindi: बहु पर आया ससुर का दिल! पिता बना हैवान, जवान बेटे का इतनी बेरहमी से किया कत्ल, पढ़ कर कांप उठेगा कलेजा
Bahu Ke Liye Ki Bete Ki Hatya: आगरा के लड़ामदा गांव में एक घर के अंदर युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया था। सूचना के बाद जांच में जुटी पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। युवक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पिता ने ही की थी। मृतक के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच और पूछताछ में जो खुलासा हुआ है वह और भी ज्यादा चौंकाने वाला है।
Bahu Ke Liye Ki Bete Ki Hatya: आगरा के लड़ामदा गांव में एक घर के अंदर युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया था। सूचना के बाद जांच में जुटी पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। युवक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पिता ने ही की थी। मृतक के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच और पूछताछ में जो खुलासा हुआ है वह और भी ज्यादा चौंकाने वाला है।
पिता ने दी थी बेटे के आत्महत्या की सूचना
बता दें कि यह पूरा मामला जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के लड़ामदा गांव की है। जहां 14 मार्च 2025 को पुष्पेंद्र की लाश उसके ही घर में खून से लतपथ मिली थी। घटना वाले दिन पुष्पेंद्र के पिता चरन सिंह ने पुलिस को कॉल कर बताया कि उनके बेटे ने सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उस वक्त घर में सिर्फ चरण सिंह और पुष्पेंद्र की बुजुर्ग दादी मौजूद थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और यहीं से मामले में नया मोड़ सामने आया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
पुलिस को शुरु से ही पिता के बयान पर शक था, लेकिन पोस्टमार्टम ने सारा पर्दा उठा दिया। रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि पुष्पेंद्र की मौत गोली से नहीं बल्कि एक धारदार हथियार से संभवतः चाकू से हुई थी। शरीर पर दो सेंटीमीटर गहरा घाव था और हैरान करने वाली बात यह थी कि घाव के भीतर एक कारतूस भी पाया गया। यानी किसी ने जानबूझकर जख्म के अंदर कारतूस डाला था शायद यह दिखाने के लिए कि मौत गोली से हुई है।
साजिश की परतें खुलीं, सामने आया पारिवारिक तनाव
जांच में खुलासा हुआ कि पुष्पेंद्र लंबे समय से अपने पिता से नाराज था। वजह थी पिता चरण सिंह की अपनी बहू पर गंदी नजर थी। इसी कारण बेटा पत्नी को लेकर मथुरा शिफ्ट हो गया था और पिता से दूरी बना ली थी। होली पर जब पुष्पेंद्र अकेले घर लौटा, तो पिता पुत्र में जमकर झगड़ा हुआ। दोनों नशे में थे और बात इतनी बढ़ी कि गुस्से में पिता चरण सिंह ने चाकू से बेटे पुष्पेंद्र पर हमला कर दिया।
लगाया शातिर दिमाग
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश बहुत चालाकी से की गई थी। न केवल घाव में कारतूस डाला गया, बल्कि पास में एक तमंचा भी रख दिया गया, ताकि लगे कि पुष्पेंद्र ने खुद को गोली मारी है। लेकिन पोस्टमार्टम और तकनीकी जांच (जैसे कॉल डिटेल और घटनास्थल की स्थिति) ने सारी चालें नाकाम कर दीं।
आखिरकार आरोपी पिता को दबोचा गया
डीसीपी सिटी सोनम कुमार और एसीपी मयंक तिवारी के नेतृत्व में हुई जांच ने पूरी साजिश का पर्दाफाश किया। पिता की गतिविधियों पर शुरु से नजर रखी जा रही थी। जब पुख्ता सबूत हाथ लगे तो चरण सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।