Jharkhand Crine News: पेंशन लेने जा रही बुजुर्ग को डायन बताकर की हत्या, 3 महिलाओं ने काट दी गर्दन, सभी आरोपी गिरफ्तार
Jharkhand Crine News: जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर जिले से बुजुर्ग महिला की हत्या का एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तीन महिलाओं ने मिलकर पेंशन लेने जा रही बुजुर्ग पर डायन होने का आरोप लगाते हुए उसकी गर्दन काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में शिकायत के बाद तीनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है।
Jharkhand Crine News: जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर जिले से बुजुर्ग महिला की हत्या का एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तीन महिलाओं ने मिलकर पेंशन लेने जा रही बुजुर्ग पर डायन होने का आरोप लगाते हुए उसकी गर्दन काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में शिकायत के बाद तीनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है।
धारदार हथियार से मारकर की हत्या
यह पूरी घटना बोराम थाना क्षेत्र के धोपनी गांव की है। बताया जा रहा है कि 4 अगस्त को जब भवि सिंह अपनी पेंशन लेने जा रही थी तभी तीनों महिलाओं ने उसका पिछा किया और फिर धारदार हथियार से मारकर उसकी हत्या कर दी। शिकायत के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बुजुर्ग महिला के शव को जंगल से बरामद किया था।
महिलाओं ने पहले भी की थी मारपीट
मृतका के परिजनों ने बताया कि पिछले कई सालों से उन्हें डायन कहकर प्रताड़ित किया जाता था। पूरा गांव उनके खिलाफ था। अगर गांव में कुछ अनहोनी होती तो उसका पूरा दोष उनपर ही आता था। इतना ही नहीं कुछ समय पहले महिलाएं ने घर में घुसकर महिला से मारपीट भी की थी। जिसके बाद से सभी महिलाएं हत्या की साजिश रच रहे थे और मौका पाकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
पुरानी रंजीश में की हत्या: पुलिस
मृतका के बेटे ने कहा कि इस मामले को लेकर गांव में बैठक भी हुई थी, फिर भी कोई कोई निर्णय नहीं लिया गया और न ही हमारी कोई सुनवाई हुई। वहीं पुलिस ने इस मामले में कहा कि आरोपी महिलाएं और मृतका आपस में रिश्तेदार है। यह हत्या सिर्फ डायन कहने पर ही नहीं की गई है, बल्की दोनों पक्षों के बीच परिवारिक विवाद चल रही है। इसी पुरानी रंजीश में हत्या की इस घटना को अंजाम दिया गया है।