Pawan Singh FIR: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह सहित 4 लोगों पर FIR, कारोबारी ने लगाया बड़ा आरोप

Bhohpuri Actor Pawan Singh Par FIR: वाराणसी: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और फिल्म निर्माता अरविंद चौबे सहित चार लोगों के खिलाफ 1.13 करोड़ रुपए की ठगी का केस दर्ज किया गया है। होटल कारोबारी ने चारों पर फिल्म बनाकर मुनाफा नहीं देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने भी केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Update: 2025-09-03 10:37 GMT

Pawan Singh FIR

Bhohpuri Actor Pawan Singh Par FIR: वाराणसी: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और फिल्म निर्माता अरविंद चौबे सहित चार लोगों के खिलाफ 1.13 करोड़ रुपए की ठगी का केस दर्ज किया गया है। होटल कारोबारी ने चारों पर फिल्म बनाकर मुनाफा नहीं देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने भी केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। 

कोर्ट के आदेश के बाद केस दर्ज  

नदेसर के होटल और टूर एंड ट्रैवल्स कारोबारी विशाल सिंह ने कोर्ट में आवेदन दिया था कि भोजपुरी एक्टर पवन सिंह, फिल्म निर्माता अरविंद चौबे, प्रेमशंकर राय और उनकी पत्नी सीमा राय ने फिल्म बनाकर मुनाफा कमाने के नाम पर उससे 1.13 करोड़ रुपए हड़प लिए। जिसके बाद कोर्ट ने पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दिए। कोर्ट के आदेश के बाद कैंट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

2018 में कराई थी पवन सिंह से मुलाकात

होटल और टूर एंड ट्रैवल्स कारोबारी विशाल सिंह ने कोर्ट में दिए अपने आवेदन में बताया कि साल 2017 में प्रेमशंकर राय और उनकी पत्नी सीमा राय ने उन्हें फिल्म बनाकर मुनाफा कमाने का लालच दिया था। इस फिल्म में भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को भी लेने की बात कही गई थी। साल 2018 में उन्होंने भोजपुरी एक्टर पवन सिंह से उनकी मुलाकात कराई थी। 

पैसा लगाने के लिए कारोबारी पर बनाया दबाव

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह से मुलाकात के बाद प्रेमशंकर राय और उनकी पत्नी सीमा राय ने उनपर पैसा लगाने के लिए दबाव बनाया। साथ ही यह भी कहा कि अगर पैसा नहीं लगाया तो पवन सिंह कोई और फिल्म साइन कर लेंगे। इतना ही नहीं प्रेमशंकर राय और उनकी पत्नी सीमा राय ने कारोबारी विशाल सिंह को फिल्म बनाकर मुनाफा कमाने का भी लालच दिया था। 

पनव सिंह की ओर से दी गई धमकी

इसके बाद कारोबारी विशाल सिंह की मुलाकात भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और फिल्म निर्माता अरविंद चौबे से भी कराया गया। फिल्म के खर्चो और हिस्सेदारी को लेकर फर्जी दस्तावेज भी बनाए गए। जिसमें उन्हें फिल्म निर्माता बताया गया था और मुनाफे का 50 प्रतिशत देने की बात कहीं गई थी। जिसके बाद कारोबारी विशाल सिंह ने 32.60 लाख उनके खाते में ट्रामसफर कर दिए। वही अब आरोप है कि फिल्म बनने के बाद पैसे वापस किए गए और पनव सिंह की ओर से उसे धमकी भी दी गई।    

Tags:    

Similar News