Dantewada Crime News: शिक्षा विभाग और जनपद पंचायत में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी: महिला ने दो युवकों से ठगे इतने लाख
Dantewada Crime News: दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से दो युवकों के साथ ठगी का एक मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने शिक्षा विभाग और जनपद पंचायत में नौकरी लगाने के नाम पर युवकों से 2 लाख रुपए की ठगी की है। युवकों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
Dantewada Crime News: दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से दो युवकों के साथ ठगी का एक मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने शिक्षा विभाग और जनपद पंचायत में नौकरी लगाने के नाम पर युवकों से 2 लाख रुपए की ठगी की है। युवकों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
युवकों को ऐसे दिया था झांसा
यह पूरा मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है। यह मामला तब सामने आया जब, दो युवक जगदलपुर की रहने वाली रुखसार खान के खिलाफ ठगी की शिकायत लेकर पहुंचे। दोनों युवकों महेंद्र सिंह सोढ़ी और संजय कुमार कड़ियाम ने FIR दर्ज कराते हुए बताया कि महिला ने उन्हें बताया था कि उसकी गीदम के जावांगा एजुकेशन सिटी में शिक्षा विभाग में अधिकारियों से जान पहचान है।
महिला ने पैसे वापस करने से कर दिया मना
महिला ने दोनों युवकों को शिक्षा विभाग और जनपद पंचायत में प्यून और कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी लगाने का झांसा दिया था। महिला ने एक युवक से डेढ़ लाख और दूसरे युवक से 50 हजार रुपए ऐंठ लिए थे। पैसे देने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी, तो दोनों युवकों ने महिला से अपने पैसे वापस मांगे। लेकिन महिला ने पैसे देने से साफ मना कर दिया। जिसके बाद युवकों को अपने साथ हुए ठगी का एहसास हुआ और दोनों शिकायत लेकर थाने पहुंचे।
पहले भी ठगी के मामले में जेल जा चुकी है महिला
बोधघाट थाना पुलिस ने भी युवकों की शिकायत पर FIR दर्ज किया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला इससे पहले भी ठगी के मामले में जेल जा चुकी है। वह बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठती थी और नौकरी नहीं लगाती थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी रुखसार खान को दोबारा गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।