Nainital Accident: भीषण हादसा, मजदूरों से भरी पिकअप खाई में गिरी, चालक सहित 8 की मौत
Nainital Accident: मजदूरों से भरी पिकअप खाई में पलट गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। पुलिस ने बताया कि वाहन में चालक राजेंद्र कुमार (42) पुत्र हरिराम निवासी ओडाबासकोट के अलावा नौ नेपाली मजदूर सवार थे।
नैनीताल। बीती रात उत्तराखंड के नैनीताल में दर्दनाक हादसा हो गया। मजदूरों से भरी पिकअप खाई में पलट गई। हादसे में वाहन सवार 8 लोगों की मौत हो गई। दो मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, घटना नैनीताल के पास बेतालघाट क्षेत्र के मल्ला गांव ऊँचकोट मोटर मार्ग की है। सोमवार की रात उंचाकोट क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत कार्य चल रहा था। रात साढ़े 10 बजे नेपाली मूल के मजदूर काम खत्म कर पिकअप में सवार होकर घर लौट रहे थे। श्रमिकों को रामनगर से नेपाल जाना था। वाहन गांव से कुछ ही आगे ही बढ़ा था कि चालक राजेन्द्र कुमार संतुलन खो बैठा। रोड सकरी होने की वजह से वाहन दो सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरी।
हादसा इतना जबरदस्त था कि वाहन के परखच्चे उड़ गैर और वाहन सवार 8 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में विश राम चौधरी 50 वर्ष, धीरज 45 वर्ष, अनंतराम चौधरी 40, विनोद चौधरी 38, उदयराम चौधरी 55, तिलक चौधरी 45 और गोपाल 60 वर्ष की मौत हो गई। वहीं, शांति और छोटू चौधरी घायल है, जिनका उपचार अस्पताल मे जारी है।