Munkesh Chandrakar: पत्रकार मुकेश की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट: लीवर के 4 टुकड़े, हार्ट फटा हुआ...हत्‍यारों ने पार कर दी हैवानियत की हद

Munkesh Chandrakar: पत्रकार मुकेश चंद्रकार के हत्‍यारों ने हैवानियद की हद पार कर दी थी। यह खुलासा पोस्‍टमर्टम करने वाले डॉक्‍टरों ने की है। मुकेश के शरीर पर दर्जनों घाव मिले हैं।

Update: 2025-01-06 07:54 GMT

Munkesh Chandrakar: रायपुर। बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्रकार की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में हत्‍यारों की हैवानियत का सच सामने आ गया है। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट दिल दहला देने वाली है। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मुकेश के सिर के 15 टुकड़े हो गए थे। लीवर के चार टुकड़े होने के साथ ही हार्ट फट गया गया था। मुकेश की चार पासली के साथ कालर बोन में भी टूटा हुआ मिला। हाथ की हड्डी के दो टुकड़े हो गए थे।

मुख्‍य आरोपी गिरफ्तार

इस बीच मामले का मुख्‍य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्रकार गिरफ्तार हो गया है। हत्‍या के बाद हैदराबाद फरार हो चुके आरोपी को पुलिस की विशेष टीम ने हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया है। सुरेश को बीजापुर लाए जाने की तैयारी चल रही है।

पहले पकड़े गए थे तीन आरोपी

पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्‍या के मामले में पुलिस ने पहले तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के दो भाई और सुपरवाइजर शामिल है। आरोपियों ने मुकेश की हत्‍या के बाद उसका शव सेफ्टी टैंक में डालकर ऊपर से बंद कर दिया था।

Tags:    

Similar News