CG Crime News: बड़ी सफलता! पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर, 30 लाख की चोरी का पर्दाफाश, देखें कैसे रची गई हाईटेक चोरी की स्क्रिप्ट

Mungeli Crime News: मुंगेली: छत्तीसगढ़ की मुंगेली पुलिस को चोरी के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, दरअसल, पुलिस ने 30 लाख से ज्यादा कैश और गहने की चोरी के मामले में 2 नाबालिग सहित 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी की रकम और गहनों के साथ ही घटना में इस्तेमाल होने वाले औजार और वाहन को भी जब्त किया है।

Update: 2025-08-03 10:12 GMT

Mungeli Crime News:  मुंगेली: छत्तीसगढ़ की मुंगेली पुलिस को चोरी के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, दरअसल, पुलिस ने 30 लाख से ज्यादा कैश और गहने की चोरी के मामले में 2 नाबालिग सहित 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी की रकम और गहनों के साथ ही घटना में इस्तेमाल होने वाले औजार और वाहन को भी जब्त किया है। 

एक ही रात में दो घरों में की चोरी 

यह घटना मुंगेली थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने 27 जुलाई की रात में दो-दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरों ने पहले पृथ्वीग्रीन कॉलोनी फेस 1 में डॉक्टर के घर पर धावा बोलकर 24 लाख 50 हजार कैश और सोने चांदी के गहने पार कर दिए थे, आरोपियों ने डॉक्टर के यहां से लगभग 29 लाख 80 हजार रुपए की चोरी की थी। इसके बाद चोरों ने पालचुवा क्षेत्र के एक घर में धावा बोलकर 1000 रुपए नगद और चांदी की बिछिया चोरी कर ली थी। 

आरोपियों ने दिल्ली में की अय्याशी

शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों मामले की जांच पड़ताल शुरु की।। इस बीच जब पुलिस ने कॉलोनियों में लगे सीसीटीवी फूटेज चेक किए, तो मुख्य आरोपी संदीप सतनामी और उसका साथी की गतिविधि संदिग्ध दिखाई दी। पुलिस ने उनपर नजर रखी तो दोनों रायपुर फ्लाइट दिल्ली चले गए और यहां पर दोनों ने जमकर अय्याशी की। इसके बाद दोनों खाटू श्याम मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे, जहां से मुंगेली लौटते वक्त पुलिस ने नाबालिग आरोपी को तो पकड़ लिया, लेकिन संदीप फरार हो गया। 

चोरी की रकम और गहने बरामद 

इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच तेज की और सिंगारपुर में दबिश देकर आरोपी वेदप्रकाश साहू, गुलशन समेत एक नाबालिग को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के बताए पते पर दबिश देकर सोने-चांदी के जेवरात, नगद के साथ ही चोरी में इस्तेमाल होने वाली कार और रॉड को जब्त किया गया, जिसकी कुल कीमत 30 लाख 67 हजार 740 रुपए आंकी गई है।

Tags:    

Similar News