Korba News: दबंगों की ऐसी दादागीरी.... छत्तीसगढ़ के एक मंत्री के प्रतिनिधि की कर दी धुनाई, वीडियो हो रहा वायरल

Korba News: छत्तीसगढ़ में माफियाओं का हौसला और दबादबा ऐसा कि अब मंत्री के प्रतिनिधियों और उनके करीबियों पर भी हाथ छोड़ने से हिचक नहीं कर रहे हैं। ताजा घटना कोरबा के विधायक व उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के प्रतिनिधि का है। दबंगों ने मंत्री के प्रतिनिधि की जमकर पिटाई कर दी है। विधायक प्रतिनिधि की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

Update: 2025-01-03 09:05 GMT
Korba News: दबंगों की ऐसी दादागीरी.... छत्तीसगढ़ के एक मंत्री के प्रतिनिधि की कर दी धुनाई, वीडियो हो रहा वायरल
  • whatsapp icon

Korba News: कोरबा। छत्तीसगढ़ के साथ ही कोरबा में दंबगों के हौसले बुलंदी पर है। ताजा मामला कोरबा के दादर गांव का है। दबंगों ने भाजपा विधायक व उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के प्रतिनिधि राजेंद्र पटेल के साथ मारपीट की है। मामला मानिकपुर पुलिस चौकी का है।

जमीन को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया।विवाद इतना बढ़ा कि दबंगों ने विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र पटेल को सरेआम तमाचा जड़ दिया। दबंगों और विधायक प्रतिनिधि के बीच हो रहे विवाद का बीच-बचाव करने के बाद लोग वीडियो बनाते रहे। पूरी घटना को अपने मोबाइल में कैद करने और वीडियो बनाने के बाद इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड कर दिया है।

दंबगों के साथ कुछ महिलाओं ने भी विधायक प्रतिनिधि के साथ अभद्रता की और मारपीट की घटना भी सामने आ रही है। जमीन को लेकर शुरू हुए विवाद के बीच एक दंबग ने विधायक प्रतिनिधि को थप्पड़ जड़ दिया। कुछ देर के लिए सभी अवाक रह गए। इस घटना के बाद ना तो किसी ने बीच बचाव किया और ना ही दंबगों का विरोध ही किया। दंबगों की दबंगाई के बीच एक और शर्मनाक घटना घटी। एक महिला आगे आई और विधायक प्रतिनिधि की लकड़ी से पिटाई कर दी। घटना के बाद विधायक प्रतिनिधि ने मानिकपुर पुलिस चौकी में दबंगों और महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। घटना की जानकारी विधायक प्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं ने मंत्री लखनलाल देवांगन को दी है।

Tags:    

Similar News