Khandwa News: लूट का लाइव VIDEO... 2 करोड़ की ज्वेलरी से भरा बैग लेकर 7 लुटेरे फरार, पीछा करने वालों पर की फायरिंग
2 Crore Ki Jewellery Luti: खंडवा: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में लूटेरों ने लूटपाट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। यहां हथियारों से लैस 7 बदमाशों ने ज्वेलरी व्यापारी पर हमला कर 2 करोड़ की ज्वेलरी से भरे बैग लेकर फरार हो गए। वहीं उनका पीछा करने वालों पर उन्होंने फायरिंग कर दी। इस घटना में गंभीर रूप से घायल ज्वेलरी व्यपारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
2 Crore Ki Jewellery Luti: खंडवा: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में लूटेरों ने लूटपाट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। यहां हथियारों से लैस 7 बदमाशों ने ज्वेलरी व्यापारी पर हमला कर 2 करोड़ की ज्वेलरी से भरे बैग लेकर फरार हो गए। वहीं उनका पीछा करने वालों पर उन्होंने फायरिंग कर दी। इस घटना में गंभीर रूप से घायल ज्वेलरी व्यपारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नगद सहित 2 करोड़ रुपए के गहनों की लूट
यह पूरा ममला नर्मदानगर थाना क्षेत्र का है। इस क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब 7 लूटेरों ने एक ज्वैलर्स दुकान के संचालक को अपना निशाना बना लिया। लूटेरों ने उसपर हमला करके नगद सहित 2 करोड़ रुपए के गहनों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। इतना ही नहीं उनका पीछा करने वालों पर उन्होंने फायरिंग भी कर दी।
हथियार से लैस बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
जानकारी के मुताबाकि, पुनासा कस्बे में सोलंकी मार्केट स्थित राकेश सोनी का कृष्णा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। शुक्रवार देर शाम जब वो दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी 7 हथियार से लैस बदमाशों ने उसपर हमला कर दिया और लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी। इतना ही नहीं नगद और 2 करोड़ रुपए के गहनों से भरा दो बैग भी लेकर आरोपी भागने लगे। वहीं जब स्थानीय लोगों ने उनका पीछा किया, तो उन्होंने फायरिंग कर दी, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।
आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
बताया जा रहा है कि आरोपी, जो बैग लेकर फरार हुए हैं उनमें एक लाख नगद, 900 ग्राम सोना और 80 किलो चांदी था, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए आंकी गई है। वहीं इस हमले में ज्वैलर्स दुकान संचालक राकेश सोनी घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सनावद रेफर किया गया। इधर सूचना मिलते ही SP और एसएसपी भी घटना स्थल पर पहुंचे। फिलहाल आरोपियों की तलाश में पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।