Kanker News: जेल प्रहरियों की दबंगई...ढाबा संचालक और कर्मचारियों को जमकर पीटा, काउंटर पर चप्पल पहनकर जाने से रोकने पर की मारपीट

Jail Prahari Ne Ki Marpit: कांकेर: छत्तीसगढ के कांकेर जिले से जेल प्रहरियों के दबंगई का एक मामला सामने आया है, जहां 5 जेल प्रहरियों ने मिलकर ढाबा संचालक और उसके कर्मचारियों के साथ मारपीट की है। मारपीट की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

Update: 2025-10-29 06:39 GMT

Kanker News

Jail Prahari Ne Ki Marpit: कांकेर: छत्तीसगढ के कांकेर जिले से जेल प्रहरियों के दबंगई का एक मामला सामने आया है, जहां 5 जेल प्रहरियों ने मिलकर ढाबा संचालक और उसके कर्मचारियों के साथ मारपीट की है। मारपीट की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। 

जेल प्रहरियों ने ढाबा में मचाया उत्पात 

यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां के एक ढाबे में 5 जेल प्रहरियों ने मिलकर जमकर उत्पात मचाया है। जेल प्रहरियों ने जरा सी बात पर ढाबा संचालक और उसके कर्मचारियों के साथ मारपीट की है। मारपीट की यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। फिलहाल इस मामले में कोई शिकायत नहीं होने के कारण पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। 

आधा शटर बंद होने के बाद भी खिलाया खाना

जानकारी के मुताबिक, 21 अक्टूबर की रात नेशनल हाइवे 30 पर स्थित राजवीर ढाबे का आधा शटर बंद हो गया था, इसी दौरान वहां पर कांकेर जिला जेल में पदस्थ प्रहरी खाना खाने आ पहुंचे। आधा शटर गिरने के बाद भी ढाबा संचालक ने उन्हें खाना खिलाया, लेकिन खाना खाने के बाद एक प्रहरी चप्पल पहनकर काउंटर के पास चला गया। जिसका ढाबा संचालक और कर्मचारी ने विरोध किया तो वह नाराज हो गया और वहां से चले गया। 

चप्पल निकालने की बात को लेकर की मारपीट   

इसके कुछ देर बाद दूसरा प्रहरी वहां पहुंचा और कर्मचारी को ढाबे से बाहर निकालने लगा। वहीं जब एक कर्मचारी काउंटर से उठकर गया तो पहला प्रहरी काउंटर पर बैठ गया। इस दौरान ढाबा संचालक और कर्मचारी ने उन्हें चप्पल निकालने के लिए कहा, लेकिन उसने चप्पल न निकालकर उल्टा कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। फिर क्या था देखते ही देखते अन्य प्रहरियों ने भी ढाबा कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरु कर दी और संचालक के साथ ही कर्मचारियों को भी जमकर पीटा। 

शिकायत मिलने के बाद की जाएगी कार्रवाई

ढाबे में कर्मचारियों के साथ मारपीट करते पूरा वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। इस मामले में सिटी कोतवाली के उपनिरीक्षक का कहना है कि इस संबंध में कोई भी शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।     

Tags:    

Similar News