Kabirdham News: 1.23 करोड़ का गांजा व प्रतिबंधित दवाइयों का भस्मीकरण, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Kabirdham News: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में 1.23 करोड़ का गांजा व प्रतिबंधित दवाइयों का नष्टीकरण किया गया। कार्रवाई के दौरान जिला ड्रग डिस्पोजल समिति के सदस्य ASP व जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे उपस्थित रहे...

Update: 2025-11-14 10:51 GMT

Kabirdham News: कबीरधाम। कबीरधाम जिला ड्रग डिस्पोजल कमेटी के अध्यक्ष एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश में आज वर्ष 2024-25 के दौरान विभिन्न मामलों में जब्त मादक पदार्थों का सुरक्षित, वैज्ञानिक एवं विधि-सम्मत निस्तारण किया गया। यह कार्रवाई जिले में नशे के अवैध व्यापार पर कठोर प्रहार के रूप में देखी जा रही है। नष्टीकरण कार्रवाई के दौरान जिला ड्रग डिस्पोजल समिति के सदस्य ASP पुष्पेंद्र बघेल तथा जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे भी उपस्थित रहे।

न्यायालय द्वारा भौतिक सत्यापन के उपरांत, जिले के विभिन्न थानों द्वारा अलग अलग मामलों में जप्त कुल 658.478 किलोग्राम गांजा और 360 नग अल्प्राजोलम टैबलेट, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 1,23,76,328 है, का आज 14.11.2025 को भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना राम्हेपुर की हाई-टेंपरेचर भट्टी में पूर्णतः भस्मीकरण किया गया। सुरक्षा व्यवस्था और कमेटी की निगरानी में यह संपूर्ण प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई।

इस कार्रवाई के दौरान उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) आशीष शुक्ला, निरीक्षक उमाशंकर राठौर, शक्कर कारखाना के जी.एम अंकित मरकाम, चौकी प्रभारी पौड़ी उप निरीक्षक लक्ष्मीनारायण साव, डीसीबी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सफीक कुरैशी, मलखाना प्रभारी सहायक उप निरीक्षक जीवन राय, प्रधान आरक्षक लोकेश शर्मा, प्रधान आरक्षक शोभाराम चंद्रवंशी सहित पिपरिया, पंडरिया, पांडातराई, कुंडा, चिल्फी, कुकुदुर, कवर्धा, बोडला एवं आबकारी वृत्त पंडरिया के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

कबीरधाम पुलिस की इस कार्रवाई ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जिले में नशा कारोबार की कोई गुंजाइश नहीं बचेगी। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, वितरण और संग्रहण पर भविष्य में भी इसी कठोरता के साथ लगातार अभियान जारी रहेंगे।

Tags:    

Similar News