Janjgir-Champa News: एएसआई निलंबित, थाना प्रभारी लाइन अटैच, थाने के अंदर आरोपी से मारपीट, SP का एक्शन...

Janjgir-Champa News: थाने के अंदर आरोपी से मारपीट करने के मामले में एसपी ने एएसआई को निलंबित कर दिया है। साथ ही थाने के प्रभारी एसआई को लाइन अटैच किया हैं।

Update: 2025-07-29 13:36 GMT

Janjgir-Champa News: जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में आरोपी के साथ मारपीट करने के मामले में एसपी ने बड़ा एक्शन लिया है। एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने बम्हनीहडीह थाना में पदस्थ एएसआई सुनील टैगोर को निलंबित कर दिया है। वहीं, थाने के उप निरीक्षक भवानी सिंह चौहान को तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी बम्हनीडीह से रक्षित केंद्र भेजा गया है।

आदेश में रक्षित केंद्र में पदस्थ उप निरीक्षक केपी सिंह को बम्हनीडीह थाने में पदस्था किया गया है।

थाना बम्हनीडीह के अपराध क्र. 62/25 धारा 331(1), 296, 351(3), 115(2), 118(1) बी.एन.एस. के आरोपी ठाकुर सिंह चंद्रभास की 26 जुलाई को गिरफ्तारी की गई। पुलिस अभिरक्षा के दौरान थाना बम्हनीडीह में आरोपी ठाकुर सिंह चंद्रभास के साथ सउनि सुनील टैगोर द्वारा मारपीट कर कर्तव्य के प्रति घोर अनुशासनहीनता प्रदर्शित करने के फलस्वरूप सउनि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र जांजगीर संबद्ध किया गया है।

नीचे देखें दोनों आदेश





 

Tags:    

Similar News