Jagdalpur Crime News: ट्रक से पकड़ाया 7 लाख का गांजा: एक तस्कर भी चढ़ा पुलिस से हत्थे, CG के रास्ते MP ले जाने की थी तैयारी

Truck Se Ganja Taskari: जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में गांजा तस्करी के मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक ट्रक से गांजे का बड़ा जखीरा बरामद किया है, जिसकी कीमत 7 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।

Update: 2025-10-29 04:19 GMT

Jagdalpur Crime News

Truck Se Ganja Taskari: जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में गांजा तस्करी के मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक ट्रक से गांजे का बड़ा जखीरा बरामद किया है, जिसकी कीमत 7 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। 

ट्रक से 7 लाख रुपए से ज्यादा का गांजा बरामद

जिले में पुलिस का नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक को पकड़ा, जिसके अंदर से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया । जिसकी अनुमानित कीमत 7 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है। साथ ही पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है।

छत्तीसगढ़-उड़िशा की सीमा पर पकड़ाया गांजे से भरा ट्रक

यह पूरा मामला नगरनार थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नगरनार थाना क्षेत्र में ट्रक से बड़ी मात्रा में गांजे की तस्करी की जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरु किया और छत्तीसगढ़-उड़िशा की सीमा पर ट्रक को पकड़ लिया गया। जिसके अंदर से 73 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत 7 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है। 

क्षेत्र में लगातार जारी रहेगा चेकिंग अभियान

गांजा बरामद करते हुए पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया। वहीं उसने अपना नाम मुराद साह बताया, जो कि मध्यप्रदेश का रहने वाला था और वह गांजा को जगदलपुर के रास्ते मध्यप्रदेश ले जाने की फिराक में था। फिलहाल आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान जारी रहेगा।                

   

Tags:    

Similar News