IPS Dangi, Sexual Haresment: आईपीएस डांगी पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला को छोटी बहन ने कटघरे में खड़ा किया, लगाई सनसनीखेज आरोप

IPS Dangi, Sexual Haresment: आईपीएस अफसर रतनलाल डांगी पर एएसआई की पत्नी ने यौन शोषण का आरोप लगाकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दी है। मामले की जांच के लिए डीजीपी ने अधिकारी की नियुक्ति कर दी है। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। आरोप लगाने वाली महिला की छोटी बहन सामने आ गई है और बड़ी बहन को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। छोटी बहन ने बड़ी बहन पर गम्भीर आरोप लगाई है। पढ़िए क्या है पूरा मामला।

Update: 2025-10-24 14:20 GMT

IPS Dangi, Sexual Haresment

IPS Dangi, Sexual Haresment: रायपुर। आईपीएस रतन लाल डांगी के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली एएसआई की पत्नी की छोटी बहन अब सामने आ गई है। छोटी बहन ने अपनी बड़ी बहन को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। छोटी बहन का दावा है कि उसकी बड़ी बहन पहले से ही झूठ बोलने वाली रही है। उसने तो पिता को भी नहीं छोड़ा। जब पिताजी ने पैसे नहीं दिए तब पिता पर ही दुष्कर्म का आरोप लगा दी थी। छोटी बहन ने बताया कि उस पर और उसके पति के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट तथा मारपीट की झूठी शिकायत दर्ज करवा दी थी।

महिला की छोटी बहन के अनुसार दीदी ने 2003 में कोरबा, पसान थाना थाना में पिता के खिलाफ दुष्कर्म का झूठा मामला दर्ज कराया था। वर्ष 2011 में बालको थाना में उसके तथा पति के खिलाफ मारपीट तथा एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया था। आईपीएस पर आरोप लगाने वाली उसकी दीदी शुरू से ही झगड़ालू और आपराधिक प्रवृत्ति की रही है।

छोटी बहन ने बताया कि जब वह महज सातवीं कक्षा में पढ़ रही थी, दीदी ने पिता से पैसों की मांग की थी। पैसे नहीं मिलने पर उसने पिता के खिलाफ दुष्कर्म का झूठा मामला दर्ज करा दिया। शादी के बाद उसने अपने एएसआई पति के साथ भी लगातार झगड़े किए, मारपीट की और आत्महत्या करने कोशिश की। इस पूरे मामले को लेकर कोरबा पुलिस पूर्व की शिकायतों की जांच के बाद आगे कार्रवाई करने की बात कह रही है।

डांगी ने कहा- आरोप झूठे, मानसिक आघात से गुजर रहा परिवार

आईपीएस रतन लाल डांगी का कहना है कि महिला की छोटी बहन का जो बयान सामने आए हैं उसके मुताबिक उन पर लगाए गए आरोप झूठे हैं। इसके बावजूद कुछ लोगों द्वारा पूरे मामले को गैर जिम्मेदाराना तरीके से तोड़ मरोड़कर पेश किया गया। आईपीएस अफसर ने कुछ लोगों पर छवि धूमिल करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। अफसर के अनुसार झूठी और भ्रामक रिपोर्ट के चलते वे तथा उनका परिवार गहरे मानसिक आघात से गुजर रहा है। पत्नी व्यथित और मानसिक रूप से आहत है। अफसर के अनुसार उनका रिकॉर्ड हमेशा निष्कलंक रहा है, और महत्वपूर्ण पदो के लिए अग्रणी अधिकारियों में रहे हैं। 

आईपीएस अफसर पर शारीरिक शोषण का आरोप

बता दें कि छत्तीसगढ़ के 2003 बैच के आईपीएस अफसर रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। आरोप पुलिस महकमे के सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने लगायी है। बिलासपुर के सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने इस मामले की शिकायत आला अफसरों से की है। महिला ने आरोप लगाया है की आईपीएस डांगी बीते सात साल से शारीरिक शोषण कर रहे हैं। गम्भीर आरोप को देखते हुए इस पूरे मामले की जांच शुरू की दी गई है। चर्चा तो इस बात की भी हो रही है कि आला अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पर शिकायत वापस लेने अफसर दबाव भी बना रहे हैं।

पीड़ित महिला ने शिकायत में इस बात का भी जिक्र किया है कि उसके पास आईपीएस रतनलाल डांगी के ख़िलाफ़ कई आपत्तिजनक डिजिटल साक्ष्य भी हैं। महिला के पास निजी पलों के भी अश्लील वीडियो हैं। छत्तीसगढ़ में इस स्तर के अश्लील वीडियो के साथ किसी वरिष्ठ आईपीएस अफसर के खिलाफ यह पहला मामला होगा।

कैसे हुई मुलाकात

जानकारी के मुताबिक़, मामला साल 2017 का है। घटना तब की है जब आईपीएस रतनलाल डांगी जब कोरबा के एसपी थे। पीड़िता और आईपीएस रतनलाल डांगी की सोशल मीडिया के जरिये बातचीत शुरू हुई. दोनों के बीच दोस्ती बढ़ गयी। पीड़िता वीडियो कॉल के ज़रिए रतनलाल डांगी को योग सिखाया करती थी। दोनों के बीच बात चीत का सिलसिला जारी रहा। जब डांगी का तबादला राजनांदगांव और सरगुजा रेंज में हुआ तब भी उनके बीच सब ठीक था। लेकिन जैसे ही सरगुजा आईजी बने रतनलाल डांगी का व्यवहार बदल गया।

सरगुजा आईजी बनने के बाद करने लगे प्रताड़ित

पीड़िता की शिकायत के अनुसार, सरगुजा आईजी बनने के बाद रतनलाल डांगी ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। बिलासपुर आईजी बनने के बाद यह सिलसिला लगातार बढ़ता चला गया। अफसरों से की गई शिकायत में पीड़िता ने यह आरोप लगाया है कि रतनलाल डांगी अपनी पत्नी की ग़ैर मौजूदगी में उसे बंगले पर बुलाते थे।

आईपीएस रतनलाल डांगी ने चंदखुरी प्रशिक्षण अकादमी में अपने तबादले के बाद भी वीडियो काल के ज़रिए उत्पीड़न जारी रखा। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सुबह पांच बजे से लेकर रात दस बजे तक डांगी कई बार वीडियो काल पर बात करने का दबाव बनाते थे। पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह कहा है कि पति की नौकरी पर आंच न आए इसलिए वह अब तक चुप रही है। आरोप है कि रतनलाल डांगी पति को नक्सल प्रभावित इलाकों में तबादला कर देने की धमकी दिया करते थे।

आईपीएस डाँगी ने क्या कहा...

उधर, पता चला है, आईपीएस डाँगी ने उससे पहले डीजीपी अरुणदेव गौतम को महिला के खिलाफ ब्लैकमेल की शिकायत की है। शिकायत में डांगी ने कहा है कि महिला लगातार उसे ब्लैकमेल कर रही है। उसके घर को महिला ने नर्क बना दिया है। महिला की प्रताड़ना से बचाने की गुहार लगाई है। 

Tags:    

Similar News