Budaun Crime News: पत्नी की करतूत से पति परेशान: कहा- अच्छा हुआ मैं हनीमून पर...
अपनी पत्नी को प्रेमी संग देखकर उसकी आंखे भर आई, उसने शांत स्वर में कहा, 'भगवान की कृपा रही जो मैं जिंदा हूं। अगर मैं हनीमून पर चला गया होता, तो मेरा हश्र भी राजा रघुवंशी जैसा हो सकता था।'
Budaun Crime News: बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहित पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। जब पुलिस उसे प्रेमी संग ढूंढकर थाने लाई तो पति भी मौके पर पहुंच गया। अपनी पत्नी को प्रेमी संग देखकर उसकी आंखे भर आई, उसने शांत स्वर में कहा, 'भगवान की कृपा रही जो मैं जिंदा हूं। अगर मैं हनीमून पर चला गया होता, तो मेरा हश्र भी राजा रघुवंशी जैसा हो सकता था।' यह कहकर वह भावुक हो उठा और पत्नी से कहा, 'तुम प्रेमी संग चली गईं, ठीक है। कम से कम मेरी हत्या तो नहीं कराई। खुश रहो।' इसके बाद वह थाने से चला गया।
बना चुका था हनीमून प्लान
यह पूरा मामला बिसौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है, जहां रहने वाले युवक की शादी 17 मई को हुई थी। शादी के बाद वह बेहद खुश था और पत्नी को लेकर हनीमून की योजना भी बना चुका था। लेकिन शादी के मात्र 13 दिन बाद उसकी पत्नी मायके चली गई और फिर वहां से अपने प्रेमी संग फरार हो गई। 10 जून को युवती के पिता ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट बिसौली कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस ने सोमवार को दोनों को पकड़ लिया और थाने बुलाया। जानकारी मिलते ही पति और उसके परिजन भी थाने पहुंचे। पत्नी को प्रेमी संग देखकर पति स्तब्ध रह गया, लेकिन उसने कोई विवाद नहीं किया।
प्रेमी के साथ जाने की जिद
थाने में ही पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ ही जाने की जिद की। इसके बाद उसके पति ने पुलिस को लिखित रूप में दिया कि वह अब अपनी पत्नी से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहता। उसने कहा, “13 दिन की गृहस्थी में मैंने सबकुछ अच्छा करने की कोशिश की, लेकिन जिसे साथ निभाना ही नहीं था, उसका क्या दोष दूं। अब उससे कोई वास्ता नहीं रखूंगा।” इसके बाद युवक और उसके परिजन चुपचाप थाने से चले गए। मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है, वहीं पति की शालीन प्रतिक्रिया को लोग सराह भी रहे हैं। युवक ने अपनी भावनाओं को काबू में रखते हुए बेहद संयम के साथ रिश्ते को खत्म करने का निर्णय लिया।