Prayagraj Crime News: ग्रहदोष खत्म करने के लिए चाचा ने चढ़ा दी भतीजे की बलि, शव के किए तीन टूकड़े और फिर...
Chacha Ne Chadha Di Bhatije Ki Bali: प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक चाचा ने ग्रहदोष खत्म करने के लिए अपने ही 17 साल के भतीजे की बलि चढ़ा दी। इतना ही नहीं उसके हाथ, पैर और धड़ को काटकर फेंक दिया। आरोपी ने बड़े शातिर तरीके से इस पूरे घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरु कर दी है।
Prayagraj Crime News
Chacha Ne Chadha Di Bhatije Ki Bali: प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक चाचा ने ग्रहदोष खत्म करने के लिए अपने ही 17 साल के भतीजे की बलि चढ़ा दी। इतना ही नहीं उसके हाथ, पैर और धड़ को काटकर फेंक दिया। आरोपी ने बड़े शातिर तरीके से इस पूरे घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरु कर दी है।
ग्रहदोष खत्म करने के लिए दी भतीजे की बलि
यह पूरा मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि आरोपी चाचा को एक तांत्रिक ने ग्रहदोष खत्म करने के लिए किसी बच्चे की बलि देने को कहा था। जिसके बाद आरोपी चाचा ने अपने ही भतीजे का अपहरण कर लिया और फिर तंत्र मंत्र कर उसकी हत्या कर दी। फिर उसके शव को तीन टूकड़ों में काटकर फेंक दिया। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया।
स्कूल से नहीं लौटा पीयूष
जानकारी के मुताबिक, सदियापुर गुरुद्वारे के पास रहने वाला पीयूष 11वीं कक्षा में पढ़ता था। सोमवार को वह घर से करेली सरस्वती शिशु मंदिर के लिए निकला था। जब शाम तक उसका बेटा घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरु की गई। फिर भी जब उसका कोई पता नहीं चला तो उसने अपने बेटे के गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई। शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले। इस दौरान एक महिला ने बताया कि उसने एक व्यक्ति को शव को नाले में फेंकते हुए देखा है।
बेटा-बेटी की मौत से सदमे में था आरोपी
जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए आसपास लगे सीसीटीवी चेक किए। सीसीटीवी में उसका चाचा ताऊ सरन सिंह नजर आया, जिसे पुलिस ने बुधवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। वहीं जब उससे पूछताछ की गई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। आरोपी ने बताया कि उसकी बेटी और बेटे ने आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद से वह सदमे में था और उसने तांत्रिक से मुलाकात की थी।
शातिर तरीके से दिया पूरे घटना को अंजाम
तभी तांत्रिक ने उसे ग्रहदोष खत्म करने के लिए अपने बेटी और बेटे के उम्र के किसी बच्चे की बलि देने की बात कहीं थी, जिसके बाद उसने अपने भतीजे की बलि देने की प्लानिंग कर डाली। सोमवार को जब उसका भतीजा पीयूष स्कूल जा रहा था तो सबसे पहले उसका अपहरण किया। इसके बाद उसे अपने घर लाकर तांत्रिक क्रिया कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसके शव को तीन टूकड़ों में काट दिया और हाथ पैर को करेंहदा के जंगल में फेंक दिया। वहीं उसके धड़ को नाले में फेंक दिया था। फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।