Encounter in Chhattisgarh: अपराध के खिलाफ साय सरकार के कड़े तेवर: एनकाउंटर में कुख्‍यात अपराधी ढेर, 12 साल बाद मैदानी क्षेत्र में पुलिस ने बरसाई गोली...

Encounter in Chhattisgarh:

Update: 2024-11-08 13:36 GMT

Encounter in Chhattisgarh: रायपुर। दुर्ग जिला पुलिस ने आज भिलाई में एक कुख्‍यात अपराधी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। करीब 11 महीने पुरानी विष्‍णुदेव साय सरकार के कार्यकाल में यह पहला एनकाउंटर है।छत्‍तीगसढ़ में इससे पहले 2012 में कोरबा में एक अपराधी का पुलिस ने एनकाउंटर किया था। तब पुलिस ने कुख्‍यता बदमाश चुन्‍नू गर्ग को ढेर किया था।

दुर्ग पुलिस ने आज जिस अपराधी को ढेर किया है उसका नाम अमित जोशी है। गोलीकांड का आरोपी अमित जोगी चार महीने से फरार चल रहा था, आज पुलिस को उसका लोकेशन मिला। इसके आधार पर भिलाई पुलिस की टीम ने उसकी घेराबंदी की तो आरोपी ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमित को ढेर कर दिया। घटना जयंती स्‍टेडियम के पीछे हुआ।

बता दें कि प्रदेश में अपराधों पर नकेल कसने और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने प्रदेश पुलिस को सख्‍त निर्देश दे रखा है। मुख्‍यमंत्री के सख्‍त निर्देश के बाद से प्रदेश सभी जिलों में पुलिस सक्रिय है। मदाक पदार्थों के बड़े-बड़े खेप पकड़ने के साथ ही अपराधियों के खिलाफ भी सख्‍त कार्रवाई की जा रही है।

छत्‍तीगसढ़ में 12 साल बाद हुआ एनकाउंटर

छत्‍तीगसढ़ पुलिस ने करीब 12 साल बाद किसी अपराधी का एनकाउंटर किया है। इससे पहले 2012 में कोरबा पुलिस ने चुन्‍नू गर्ग का एनकाउंटर किया था। चुन्‍नू बिलासपुर का कुख्‍यात अपराधी था। एनकाउंटर कोरबा पुलिस के तत्‍कालीन एसपी सुंदरराज के नेतृत्‍व में हुआ था। छत्‍तीसगढ़ के इतिहास का पहला एनकाउंटर भी भिलाई में हुआ था। 2001 में अजातशत्रु बहादुर सिंह के नेतृत्‍व में पुलिस ने कुख्‍यात अपराधी सुखबीर ऊर्फ सुखु को ढेर कर दिया था। अपहरण के बाद फिरौती की रकम लेकर भाग रहे इन आरोपियों में एमपी पुलिस का भगोड़ा सुभाष भी शामिल था। इसके बाद 2005 में भिलाई पुलिस ने तपन गिरोह के गोविंद विश्वकर्मा का एनकाउंटर किया था।

विष्‍णुदेव साय के नेतृत्‍व वाली सरकार के पहले एनकाउंटर की पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Tags:    

Similar News