Durg News: थाने में पिट गई पुलिस, सटोरियों ने एक आरक्षक की वर्दी भी फाड़ दी, पांच चढ़े पुलिस के हत्थे
Durg News: आरक्षक की बदमाशों ने चौकी परिसर में घुसकर जमकर पिटाई कर दी। बीच बचाव करने आए दूसरे आरक्षक को ना केवल साथ ही वर्दी भी फाड़ दी। आरोपियों में महादेव सट्टा एप को ऑपरेट करते सतनाम सिंह का बेटा जसराज सिंह और उसके साथी शामिल थे। पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Durg News दुर्ग। अंजोरा चौकी में तैनात आरक्षक से महादेव सट्टा एप के ऑपरेटर के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर चौकी परिसर में घुसकर जमकर मारपीट कर दी। आरक्षक से मारपीट होता देख साथी आरक्षक जब बीच-बचाव करने पहुंचा पहले उसकी पिटाई की फिर वर्दी भी फाड़ दी। मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला अंजोरा चौकी क्षेत्र का है।
बीती रात 9.45 बजे चौकी में पदस्थ सिपाही प्रदीप कुर्रे चौकी जा रहा था। आरोपियों ने उसकी गाड़ी को ठोकर मार दिया। सिपाही प्रदीप कुर्रे ने उन्हें ठीक से गाड़ी चलाने की हिदायत दी। उसकी बात सुनकर कार में सवार आरोपी उतरे और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। सिपाही प्रदीप कुर्रे अपनी जान बचाकर चौकी की तरफ भागा। बदमाश युवक उसका पीछा करते चौकी परिसर में घुस गए और उसे घेर लिया। चौकी में तैनात आरक्षक हिरेन्द्र निषाद बचाने के लिए दौड़ा। बदमाश आरोपियों ने उसकी भी पिटाई कर दी। आरक्षक हिरेंद्र की पिटाई करते हुए उसकी वर्दी भी बदमाशों ने फाड़ दी। इसके बाद बदमाश मौके से भाग गए।
घटना की जानकारी लगते ही एसपी अंजोरा चौकी पहुंच गए। उनके निर्देश पर आरोपियों की खोजबीन शुरू हुई। जानकारी मिली कि घटना कारित करने में महादेव सट्टा ऐप को ऑपरेटर करने के मामले में पकड़ाए सतनाम सिंह का बेटा जसराज सिंह, यसराज सिंह को रंधावा पिता निर्मल सिंह रंधावा, श्रीजल सोनी उर्फ पुनीत पिता राजेश सोनी, जसकरण सिंह पिता जसवंत सिंह और अनुराग तिवारी पिता वीरेन्द्र तिवारी शामिल है।
सभी आरोपियों की खोजबीन कर गिरफ्तारी की गई। आरोपियों के खिलाफ धारा 296,351(3),190,191,132,221,121(1),324(2) के तहत न्यायालय में पेश किया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।