Durg News: खोए मोबाइल वापस मिले तो लौट आई चेहरे की मुस्कान, 41 लाख के गुम मोबाइल को दुर्ग पुलिस ने खोज निकाला...
Durg News: दुर्ग पुलिस ने साइबर सेल की मदद से गुम 41 लाख के मोबाइल को खोजकर उनके मालिकों को लौटा दिया है। मोबाइल पाकर मालिकों के चेहरे खिल उठे।
Durg News: दुर्ग। जब भी हमारी कोई अहम चीज खो जाती है तो बड़ी तकलीफ होती है। खासकर अगर मोबाइल जैसा महत्वपूर्णरू डिवाइस खो जाये तो बहुत टेंशन हो जाती है। ऐसे में अगर कोई आपको खोया हुआ मोबाइल वापस दिला दे तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। खुशियों से भरा ऐसा ही नजारा दुर्ग में देखने को मिला। जहां दुर्ग पुलिस ने 41 लाख के 201 नग गुम मोबाइल को खोजकर उनके मालिकों को लौटाए गया, गुम हुये मोबाइल पाकर मालिकों के चेहरे खिल उठे। मोबाइल पाने वाले मालिकों ने इसके लिए एसएसपी विजय अग्रवाल के अभियान की सराहना की और उन्हें धन्यवाद कहा।
जानिए कैसे मिला गुम मोबाइल
जिले में गुम मोबाइल के संबंध में पीड़ितों द्वारा लगातार रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। मामले को दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने गंभीरता से लिया और पतासाजी कर प्रार्थियो के सुपुर्द करने के निर्देश दिए थे।
एन्टी क्राइम एंड सायबर यूनिट व जिला दुर्ग के थाना प्रभारियों के नेतृत्व में गुम मोबाइल की खोज शुरू की गई। वर्ष 2024-2025 में गुमे हुये मोबाइलों से संबंधित आवेदनों के आधार पर अभियान चलाया गया।
एन्टी क्राइम एंड सायबर यूनिट टीम द्वारा दुर्ग, भिलाई, राजनांदगाँव, बालोद, बेमेतरा, रायपुर क्षेत्रों से कुल 201 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाइल कीमत तकरीबन 41 लाख रूपये बरामद किया गया।
एसएसपी विजय अग्रवाल ने मोबाइल मालिकों को बुलाकर उन्हें मोबाइल वितरण किया गया। गुम मोबाइल पाकर लोगों के चेहरें खिल उठे और सभी ने एसएसपी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्रवाई में एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम की भूमिका रही।
एसएसपी के निर्देश पर दुर्ग पुलिस के सोशल मीडिया एकाउन्ट (फेसबुक, इन्सटाग्राम, ट्वीटर) पर बरामद मोबाईल के IMEI नंबरों की लिस्ट अपलोड की जायेगी जिससे मिलान कर संबंधित मोबाइल स्वामी एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट कार्यालय सेक्टर 3 से अपना मोबाईल प्राप्त कर सकते हैं।