Durg Crime News: ट्राली बैग में कपड़ों की जगह गांजा लेकर पहुंचा रेलवे स्टेशन...बेचने निकला तो पुलिस ने पकड़ा, कब्जे से 5 लाख का गांजा बरामद

Trolley Bag Me Mila Ganja: दुर्ग: छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस की ओर से नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार जारी है। इसी कड़ी पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है, जिसके कब्जे से 5 लाख रुपए का गांजा बरामद (Trolley Bag Me Mila Ganja) किया गया है। साथ ही उससे आगे की पूछताछ में जुट गई है।

Update: 2025-11-23 05:51 GMT

Durg Crime News

Trolley Bag Me Mila Ganja: दुर्ग: छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस की ओर से नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार जारी है। इसी कड़ी पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है, जिसके कब्जे से 5 लाख रुपए का गांजा बरामद (Trolley Bag Me Mila Ganja) किया गया है। साथ ही उससे आगे की पूछताछ में जुट गई है। 

खपाने की फिराक में धरा गया आरोपी

यह पूरा मामला अंडा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने रिसामा रेलवे स्टेशन के यात्री प्रतीतक्षालय से एक युवक को पकड़ा है, जो कि अपने ट्रॉली बैग से लाखों रुपए के गांजे की सप्लाई कर रहा था। आरोपी यह गांजा संबलपुर से लाया था, जिसे अंडा थाना क्षेत्र में खपाने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने  उससे पहले ही आरोपी को दबोच लिया। 

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने  की कार्रवाई  

दरअसल, पुलिस को 22 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिसा का रहने वाला शाखील बाग ट्रॉली बैग में गांजा लेकर दल्लीराजहरा जाने वाली ट्रेन से रिसामा रेवले स्टेशन पहुंचेगा और अंडा थाना क्षेत्र में गांजा को खपाएगा। सूचना के बाद पुलिस रिसामा रेलवे स्टेश पहुंची और आरोपी जैसे ही बाहर आया पुलिस ने उसे पकड़ लिया। 

अलग-अलह जगहों से लाता था गांजा

पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम शाखील बाग  बताया, जो कि ओडिसा का रहने वाला था। वहीं जब उसके ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई तो दो प्लास्टिक की थैलियों में भरा हुआ 9 किलो 668 ग्राम गांजा मिला, जिसकी अनुमानित किमत पांच लाख रुपए आंकी गई है। वहीं उसने बताया कि वह अलग-अलह जगहों से गांजा लाता था, जिन्हें वो रायपुर, दुर्ग और भिलाई में खपाने का काम करता था।  

Tags:    

Similar News