Dungarpur Lovers Suicide Case : एक गोत्र बना प्यार का दुश्मन : 15 दिन तक जंगल में पेड़ से लटकी रही प्रेमी जोड़े की लाश, न्यू ईयर पर छोड़ा था घर...पढ़े पूरी स्टोरी
Dungarpur Lovers Suicide Case : राजस्थान के डूंगरपुर जिले से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आ रही है यहा के वरदा थाना क्षेत्र के अन्दर मांडव गांव के जंगलों में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है
Dungarpur Lovers Suicide Case : एक गोत्र बना प्यार का दुश्मन : 15 दिन तक जंगल में पेड़ से लटकी रही प्रेमी जोड़े की लाश, न्यू ईयर पर छोड़ा था घर...पढ़े पूरी स्टोरी
Rajasthan Lover Couple Death : डूंगरपुर : राजस्थान के डूंगरपुर जिले से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आ रही है यहा के वरदा थाना क्षेत्र के अन्दर मांडव गांव के जंगलों में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, बड़ी हैरानी की बात यह है की दोनों के शव करीब 15 दिनों तक पेड़ से लटके रहे और जब गाँव वालो की नजर उन पर पड़ी तो शव बुरी तरह सड़ चुके थे, पुलिस को आशंका है की सामाजिक बंदिशों और एक ही गोत्र होने के कारण शादी न हो पाने के कारण इस जोड़े ने यह भयानक कदम उठाया
Rajasthan Lover Couple Death : नए साल के दिन से ही थे गायब
पुलिस की जांच में सामने आया है की मृतक युवक और युवती 1 जनवरी 2026 नए साल के दिन से ही अपने अपने घरो से गायब थे, परिजनों ने काफी खोजबीन की और रिश्तेदारो के यहां भी पता लगाया, लेकिन उनका कही कोई पता नहीं चला, घरवाले इस उम्मीद मे थे की शायद दोनों कही चले गए होंगे और कुछ दिन बाद घर लौट आएंगे लेकिन 15 दिनों के लंबे इंतजार के बाद दोनों की सड़ी गली लाश मिली
जंगल में फैली दुर्गंध से पता चला
शनिवार को जब कुछ ग्रामीण लकड़ी बीनने के लिए जंगल की वोर गए, तो उन्हें तेज दुर्गंध आती महसूस हुई, जब उन्होंने पास जाकर देखा तो एक पेड़ से दो शव फंदे पर झूल रहे थे, लाशों की स्थिति इतनी खराब थी की वहा खड़ा रहना भी मुश्किल हो रहा था ग्रामीणो ने तुरंत इसकी सूचना गांव वालों और वरदा थाना पुलिस को दी थाना अधिकारी रिजवान खान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया
एक ही गोत्र बना कारण
शुरू की जांच मे और परिजनो से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया की मामला प्रेम प्रसंग का है, दोनों एक दूसरे के साथ जीवन बिताना चाहते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन उनके बीच सबसे बड़ी बाधा गोत्र बन गया था, दोनों का गोत्र एक ही होने के कारण परिवार और समाज इस रिश्ते के खिलाफ थे, बताया जा रहा है की इसी सामाजिक दबाव और लोक लाज के डर से दोनों काफी तनाव में थे, जिसके बाद उन्होंने जंगल में जाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली
पुलिस कर रही है हर पहलू की जांच
पुलिस ने लाशो को पेड़ से उतरवाकर सागवाड़ा अस्पताल के मुर्दाघर भिजवा दिया है, थाना अधिकारी रिजवान खान के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही समय और कारणों का खुलासा हो पाएगा, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है की क्या यह सिर्फ आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और साजिश तो नही है, फिलहाल इस घटना के बाद से मांडव गांव और आसपास के इलाकों में सन्नाटा पसरा हुआ है और पीड़ित परिवार सदमे मे है