Chhattisgarh News: कांग्रेस नेता गिरफ्तार, बीजेपी नेता की हत्या मामले में NIA की कार्रवाई, जानिए मामला...

Chhattisgarh News: भाजपा नेता की हत्या मामले में कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई एनआईए ने की है।

Update: 2025-04-24 13:15 GMT
Chhattisgarh News: कांग्रेस नेता गिरफ्तार, बीजेपी नेता की हत्या मामले में NIA की कार्रवाई, जानिए मामला...
  • whatsapp icon

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या मामले में एनआईए ने कांग्रेस नेता को रायपुर से गिरफ्तार किया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने रायपुर के मौदहापारा से शिवानंद नाग को पकड़ा है। कांग्रेस नेता शिवानंद नाग नारायणपुर जिला युवा कांग्रेस कमेटी के महासचिव के पद पर पदस्थ है।

एनआईए की टीम कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर अपने साथ जगदलपुर ले गई है। यहां उसे रिमांड के लिए विशेष न्यायालय पेश किया जाएगा। संभावनाये जताई जा रही हैं कि पूछताछ में अहम खुलासे हो सकते है। हत्याकांड में अब तक चार अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।

मालूम हो कि 4 नवम्बर 2023 को नारायणपुर में भाजपा नेता रतन दुबे की विधानसभा चुनाव से पहले हत्या कर दी गई थी। रतन दुबे चुनाव प्रचार के लिए कौशलनार निकले थे। इस दौरान नक्सलियों ने हत्या कर दी।

सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पुलिस जांच में खुलासा हुआ था कि इस हत्या के पीछे नक्सालियों का हाथ हैं। इसके बाद NIA ने 23 फरवरी 2024 को स्थानीय पुलिस से इस मामले की जांच अपने हाथ में ली। 5 जून 2024 को आरोपी धन सिंह कोर्राम के खिलाफ पहली चार्जशीट दाखिल की गई थी। 20 दिसंबर 2024 को NIA ने प्रतिबंधित संगठन CPI (माओवादी संगठन) के तीन सदस्यों सैनूराम कोर्राम, लालूराम कोर्राम और एक सशस्त्र माओवादी कैडर के खिलाफ चार्टशीट दायर की थी।

Tags:    

Similar News