CG News: सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दूसरा स्टूडेंट गायब : अर्सलान की मौत की गुत्थी सुलझी ही नहीं, बॉयोटेक का स्टूडेंट लापता होने से सनसनी
CG News: छत्तीसगढ़ के गुरुघासी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला दूसरा छात्र गायब हो गया है। अर्सलान की मौत की गुत्थी अभी सुलझ भी नहीं पाई है कि बाॅयोटेक का स्टूडेंट लापता हो गया है। बॉयोटेक का स्टूडेंट बड़े भाई के साथ कोनी के पीजी में रहता था। राहुल कल से लापता है, उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इसे लेकर यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स में नाराजगी और गुस्सा के साथ ही दहशत का माहौल देखा जा रहा है।
CG News: बिलासपुर। अर्सलान की मौत की गुत्थी पुलिस सुलझा नहीं पाई है। इस बीच यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला बॉयोटेक का स्टूडेंट राहुल मिसिंग है। राहुल अपने बड़े भाई के साथ कोनी के पीजी में रहता था। शुक्रवार को वह पीजी से यूनिवर्सिटी के लिए निकला था। इसके बाद दोबारा वह वापस नहीं लौटा। अर्सलान की मौत के बाद राहुल के लापता होने से यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।
गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र अर्सलान अंसारी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के दो महीने बाद भी पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाए हैं। इस बीच, यूनिवर्सिटी का एक और छात्र लापता हो गया है। परिजनों ने कोनी थाने में राहुल के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिजनों की रिपोर्ट के बाद कोनी पुलिस की टीम यूनिवर्सिटी कैम्पस पहुंचकर पूछताछ शुरू कर दी है। स्टूडेंट के बारे में जरुरी जानकारी भी पुलिस जुटा रही है।
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के ग्राम मरवाही निवासी राहुल यादव गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बीएससी बाॅयोटेक प्रथम वर्ष का छात्र है। वह कोनी स्थित एक पीजी में अपने बड़े भाई के साथ रहता है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि 18 दिसंबर को राहुल विश्वविद्यालय जाने के लिए कमरे से निकला था, लेकिन वह वापस नहीं आया। रात में घर ना पहुंचने पर भाई ने परिजन को राहुल के ना आने की सूचना दी। शुक्रवार सुबह परिजन बिलासपुर पहुंचे। मीडिया सेल प्रभारी डॉ. मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि छात्र बाहर पीजी में रहता था। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
परिजनाें ने जब विश्वविद्यालय प्रबंधन से संपर्क किया, तो प्रशासन ने कहा कि राहुल कैंपस के हॉस्टल में नहीं रहता था। प्रबंधन के अनुसार 18 दिसंबर को नियमित कक्षाएं नहीं लगी थीं, केवल 'पंथी नृत्य' का आयोजन हुआ था। कार्यक्रम में केवल प्रतिभागी छात्र ही शामिल हुए थे। पुलिस भी इस बात की जानकारी जुटा रही है कि अवकाश के दिन राहुल यूनिवर्सिटी क्या करने गया था। इधर यूनिवर्सिटी प्रशासन को भी इस बारे में जानकारी नहीं है। विवि प्रशासन का साफ कहना है कि गुरु घासीदास जयंती की छुट्टी थी। विवि में गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हीं छात्रों को बुलाया गया था जिनको कार्यक्रम में भाग लेना था। बहरहाल पुलिस इस राहुल के बारे में जानकारी जुटा रही है और पतासाजी में जुटी हुई है।