CG News: ड्रग्स तस्कर और पैडलर के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तस्करों की संपत्ति कर रहे फ्रीज

CG News:– ड्रग्स तस्कर और पैडलर के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस की प्रभावी कार्रवाई चल रही है। नशे के धंधे में युवा पीढ़ी को झोंकने वाले और इसकी आड़ में संपत्ति बनाने और एश्याशी करने वाले ड्रग्स तस्कर और पैडलर की संपत्ति सीज करने का काम छत्तीसगढ़ की पुलिस लगातार कर रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के अलावा जशपुर और रायगढ़ में भी इस तरह के कारोबार से अर्जित संपत्ति को फ्रीज करने की मुहिम पुलिस ने चला रखी है।

Update: 2025-09-25 08:50 GMT

बिलासपुर। ड्रग्स तस्कर और पैडलर के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत बिलासपुर पुलिस ने की थी। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर इस तरह की मुहिम की शुरुआत छत्तीसगढ़ में बिलासपुर से हुई। बिलासपुर पुलिस को रोल माडल मानते हुए अब छत्तीसगढ़ में इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है। ड्रग्स तस्कर और पैडलर द्वारा इस तरह के धंधे से अर्जित की गई संपत्तियों को फ्रीज करने का काम किया जा रहा है। मुंबई सफेमा कोर्ट से आदेश भी जल्द जारी किया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने तस्कर और पैडलर पर सख्ती बरतते हुए संपत्ति फ्रीज करने का आदेश जारी कर रहा है।



सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि जुलाई महीने में सूचना मिली थी कि चोरभट्ठी खुर्द, मुसलमान मोहल्ला निवासी कांति पांडेय और उसका बेटा गिरीश चंद पांडेय अपने घर के सामने ओडिशा से मंगवाए गए गांजे की बोरियां कार में भर रहे हैं। इस पर सकरी पुलिस और एसीसीयू की टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस की टीम जब वहां पहुंची तो मां-बेटा कार का दरवाजा बंद कर घर में चले गए। पुलिस ने उन्हें बाहर बुलाकर पूछताछ की। पुलिस ने तलाशी लेकर बलेनो कार से 30 किलो गांजा जब्त किया। इस मामले में पुलिस ने कांति पांडेय (46) और गिरीश चंद पांडेय (30) निवासी चोरभट्ठी खुर्द, दिलेश्वर नायक (35) निवासी भठली, जिला बरगढ़ ओडिशा और दीपक गंडा (28) निवासी अंबाभना, जिला बरगढ़ ओडिशा को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपित को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।

जेल भेजने के बाद संंपत्ति जब्ती की कार्यवाही:

आरोपियों को जेल भेजने के बाद एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों की संपत्ति की जानकारी जुटाई। इसमें पता चला कि आरोपी कांति पांडेय ने नशे के कारोबार से 15 लाख रुपये का मकान और चोरभट्टी में 21 लाख रुपये की जमीन खरीदी है। संपत्ति की जानकारी जुटाकर मामले को सफेमा कोर्ट मुंबई में पेश किया गया है। कोर्ट के आदेश पर संपत्ति जब्त की जाएगी। मामले में उत्कृष्ट जांच के लिए सुरेंद्र तिवारी को एसएसपी रजनेश सिंह ने इनाम देने की घोषणा की है।



जवानों को दे रही थी प्रलोभन:

गांजा के साथ पकड़ी गई महिला पहले गोलमोल जवाब दे रही थी। जब उसकी कार से 30 किलो गांजा मिला तो वह खुद को छोड़ने के लिए जवानों को रुपये देने का प्रलोभन देने लगी। वह अपने बेटे को आरोपित बनाने और रुपये लेने के लिए जवानों पर दबाव भी बनाने की कोशिश कर रही थी। जवानों ने जब कड़ा रवैया अपनाया तब उसने सप्लायरों का नाम बताया। इसके बाद पुलिस ने सप्लायरों को भी दबोच लिया।

अब तक सात करोड़ की संपत्ति जब्त:

एसएसपी रजनेश सिंह ने नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को आर्थिक रूप से भी कमजोर करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत पुलिस की ओर से नशे के करोबार से कमाई संपत्ति को जब्त की जा रही है। जिले में अब तक सात मामलों में 19 लोगों की सात करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है। इसके अलावा कुछ अन्य लोगों की संपत्ति की भी जांच चल रही है।

गांजा तस्कर की 15 लाख की संपत्ति फ्रीज

NDPS एक्ट के मामले में जेल में बंद अंतरराज्यीय गांजा तस्कर भागवत साहू निवासी ग्राम पिहरीद, थाना सक्ती, की अवैध संपत्ति के साथ ही 15 लाख 7 हजार 686 रुपए की रकम को रायगढ़ पुलिस ने फ्रीज करा दिया है। आरोपी और उसके परिजन इस राशि का कोई लेन-देन नहीं कर सकेंगे। रायगढ़ जिले में संपत्ति फ्रीज करने की यह पहली कार्रवाई है। अगस्त 2024 में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन पर जूटमिल पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया था। इस दौरान सरगना भागवत साहू समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। कार्रवाई में पुलिस ने 175 किलो गांजा, 4 फोर-व्हीलर, 6 मोबाइल फोन, 7500 रुपये नकद समेत लगभग 72 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की थी।

Tags:    

Similar News