CG News: CG में कांग्रेस नेत्री के घर चोरी: पुलिसकर्मी के बेटों ने दिया वारदात को अंजाम, हुए गिरफ्तार
Congress Netri Ke Ghar Chori: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कांग्रेस नेत्री के घर पत्थर फेंकने और सीसीटीवी के साथ लाइट चोरी का एक मामला सामने आया है, इस मामले में पुलिसकर्मी के 3 नाबलिग बेटो को पकड़ा गया है। कांग्रेस नेत्री ने नाबालिगों के परिजनों पर केस दर्ज न करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
CG News
Congress Netri Ke Ghar Chori: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कांग्रेस नेत्री के घर पत्थर फेंकने और सीसीटीवी के साथ लाइट चोरी का एक मामला सामने आया है, इस मामले में पुलिसकर्मी के 3 नाबलिग बेटो को पकड़ा गया है। कांग्रेस नेत्री ने नाबालिगों के परिजनों पर केस दर्ज न करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
घर में लगा कैमरा और 10 लाईटें गायब
यह पूरा मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। पूर्व कांग्रेस कमेटी की सदस्य गुरमीत धनई ने 23 सितंबर को एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि पिछले चार दिनों से उनके घर पर पत्थर फेंके जा रहे हैं। इस पत्थबाजी में उनके अवास परिसर में रखे गमले और टाइल्स भी टूट गए हैं। इतना ही नहीं उनके घर में लगे एक कैमरा और 10 लाईटें भी गायब है। जिसकी कीमत 10 हजार के आसपास है।
SAF बटालियन में तैनात है बच्चों के पिता
मामले में शिकायत दर्ज करते हुए पुलिस ने जब कांग्रेस नेत्री के घर में लगे दूसरे कैमरे की जांच की, तो उसमें तीन बच्चे पिछले तीन-चार दिन से घर में पत्थर फेंकते दिखे। साथ ही घर में लगा कैमरा और लाइट भी निकालते दिखे। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए उन्हें पकड़ लिया और थाने ले आई। बताया जा रहा है कि बच्चों की उम्र 12-12 साल है और उनके पिता दुर्ग SAF बटालियन में तैनात है।
पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर मामला दर्ज
कांग्रेस नेत्री गुरमीत धनई का आरोप है कि इस मामले की जानकारी लगते ही बच्चों के परिजन थाने पहुंच आए और FIR दर्ज न करवाने का दबाव बनाया। इस दौरान पुलिस थाने में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने भी उनका साथ दिया। हालांकी पुलिस अधिक्षक के निर्देश के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।