CG Naxal Surrender: 70 लाख के 16 नक्सलियों ने किया सरेंडर, इनमें 7 महिला, डिप्टी कमाण्डर, पीएलजीए समेत कई बड़े माओवादी शामिल...
CG Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। 16 खूंखार माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें 7 महिला नक्सली भी शामिल हैं...
CG Naxal Surrender: नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में जिला पुलिस व सुरक्षाबलों की टीम को बड़ी सफलता मिली है। 70 लाख के 16 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें डिप्टी कमाण्डर, पीएलजी मिलिट्री कंपनी नंबर-1 सदस्य, उत्तर ब्यूरो टेक्निकल टीम समेत कई बड़े नक्सली लीडर्स शामिल है। आत्मसमर्पित माओवादियों ने खुलाया किया कि शीर्ष कैड़र के माओवादी लीडर्स आदिवासियों के सबसे बड़े और असली दुश्मन है, न्याय के झूठे सपने दिखाकर बस्तर के लोगों को गुलाम बनाते बनाते है।
16 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
दरअसल, जिला नारायणपुर में नक्सल उन्मुलन अभियान चलाया जा रहा है। अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से और नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन व शोषण, अत्याचार से तंग आकर आज एसपी रोबिनसन गुड़िया के समक्ष 16 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया। इनमें नक्सल संगठन के कई बड़े नेता शामिल है।
आत्मसमर्पित माओवादी नक्सली ने इंट्रोगेशन के दौरान खुलासा किया कि शीर्ष कैड़र के माओवादी लीडर्स आदिवासियों के सबसे बड़े और असली दुश्मन हैं, वो आदिवासियों के सामने उनके जल, जंगल और जमीन की रक्षा, समानता का अधिकार और न्याय दिलाने, जैसे दर्जनों झूठे सपने दिखाकर बस्तर के लोगों गुलाम बनाते है। नक्सली संगठन में स्थानीय मूल के नक्सलियों का बहुत शोषण होता है इससे इनकार नहीं कर सकते। महिला नक्सलियों का तो जीवन ही नर्क बन चूकी है। महिला नक्सलियों का शारीरिक और मानसिक दोनो तरीके से भरपूर शोषण होता है। शहरों और विदेशों में बसाने के सपने दिखाकर अधिकतर नक्सली लीडर्स इनके साथ व्यक्तिगत दासी की तरह व्यवहार करते हैं।
आत्मसमर्पण करने वाले सभी माओवादी नक्सलियों को अच्छी जिंदगी जीने के लिये 50-50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया। आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत् मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं दिलाया जायेगा।
आत्मसमर्पित के नाम
1- पोदिया मरकाम उर्फ रतन उर्फ फगनू पिता सोमारू उम्र 34 वर्ष जाति मुरिया निवासी पोल्लेवाया पंचायत किंरगेल थाना बंगापाल जिला बीजापुर छत्तीसगढ़।
धारित पद : पीएलजीए मिलिट्री कंपनी नंबर-1 डिप्टी कमाण्डर
ईनाम की राशि : 08 लाख
2- मनोज दुग्गा उर्फ संकेर उर्फ शंकर उर्फ भारत पिता स्व0 धनाजी उम्र 35 वर्ष जाति गोण्ड निवासी कुदुरपाल पंचायत गवाड़ी थाना आमाबेड़ा जिला कांकेर
धारित पद : पीएलजीए मिलिट्री कंपनी नंबर-1 सदस्य
ईनाम की राशि : 08 लाख
3- सुमित्रा उर्फ सन्नी कुर्साम पिता स्व0 बोजा उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी $ पंचायत मनकेली थाना$ जिला बीजापुर छत्तीसगढ़
धारित पद : पीएलजीए मिलिट्री कंपनी नंबर-1 सदस्य
ईनाम की राशि : 08 लाख
4- मड्डा कुंजाम उर्फ सोनारू पिता लखमू उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी टाडोम पंचायत थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर ।
धारित पद : पीएलजीए मिलिट्री कंपनी नंबर-1 सदस्य
ईनाम की राशि : 08 लाख
5- रवि उर्फ गोपाल वड्डे पिता आयतूराम उम्र 23 वर्ष जाति माड़िया निवासी छोटे परलनार / गदाडी पंचायत कोडोली थाना ओरछा जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़
धारित पद : पीएलजीए मिलिट्री कंपनी नंबर-1 सदस्य
ईनाम की राशि : 08 लाख
6- कारे कोर्राम पिता बुधू उम्र 23 वर्ष जाति माड़िया निवासी ओयंगेर पंचायत मण्डाली थाना ओरछा जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़
धारित पद : पीएलजीए मिलिट्री कंपनी नंबर-1 सदस्य
ईनाम की राशि : 08 लाख
7- वनीला फरसा पिता स्व0 मोड्डी उम्र 35 वर्ष निवासी माडोडा पंचायत कुतुल थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़
धारित पद : पीएलजीए मिलिट्री कंपनी नंबर-6 सदस्य
ईनाम की राशि : 08 लाख
8- गावडे उर्फ दिवाकर पिता स्व0 बैसाखू गावडे उम्र 45 वर्ष जाति गोण्ड निवासी कुर्सेबोडी पंचायत कडमें थाना दुर्गकोंदल जिला कांकेर
धारित पद : उत्तर ब्यूरो टेक्निकल टीम (डीवीसीएम)
ईनाम की राशि : 08 लाख
9- बुधू उर्फ कमलेश उसेण्डी पिता सुक्कू उम्र 32 वर्ष जाति माड़िया निवासी कोडेलियार मिचिंगपारा थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़।
धारित पद : माड़ डिवीजन स्टाप टीम एसीएम
ईनाम की राशि : 05 लाख
10- सोमलो कश्यप उर्फ मनीषा पिता पीलू राम उम्र 23 वर्ष निवासी रेंगाबेड़ा पंचायत पोच्चोवाडा थाना ओरछा जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़
धारित पद : कुतुल एलजीएस सदस्य
ईनाम की राशि : 01 लाख
11- नरसू वड्डे पिता जोगा उम्र 25 वर्ष जाति माडिया निवासी जटवर पंचायत घमण्डी थाना सोनपुर जिला नारायणपुर।
धारित पद : घमण्डी पंचायत जनताना सरकार सदस्य
12- सोनू जटी पिता अडवे उम्र 31 वर्ष जाति माडिया निवासी जटवर पंचायत घमण्डी थाना सोनपुर जिला नारायणपुर।
धारित पद : घमण्डी पंचायत जनताना सरकार
13- इरगू वड्डे पिता विज्जा उम्र 35 वर्ष जाति माड़िया निवासी कोड़पारा पंचायत गोमांगाल थाना ओरछा जिला नारायणपुर
धारित पद : गूमरका पंचायत जनताना सरकार सदस्य
14- बुधनी गोटा उर्फ रेश्मा पिता स्व0 फगलू उम्र 24 वर्ष जाति माड़िया निवासी अरवेल/ कुमुडआदी पंचायत जाटलूर थाना ओरछा जिला नारायणपुर
धारित पद : गुमरका पंचायत मिलिशिया सदस्य
15- राजे गोटा उर्फ वनिता पिता कोसा उम्र 19 वर्ष जाति माड़िया निवासी अरवेल/ कुमुडआदी पंचायत जाटलूर थाना ओरछा जिला नारायणपुर
धारित पद : गुमरका पंचायत मिलिशिया सदस्य
16- मासे गोटा उर्फ ललिता पिता महरू गोटा उम्र 20 वर्ष जाति माड़िया निवासी अरवेल/ कुमुडआदी पंचायत जाटलूर थाना ओरछा जिला नारायणपुर
धारित पद : गुमरका पंचायत मिलिशिया सदस्य
आईजी सुन्दरराज पी. ने कहा कि- वर्ष 2025 में माआवेादी संगठनों के शीर्ष नेतृत्व को सुरक्षा बलो के द्वारा भारी क्षति पहुंचाई गई है। प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादियों संगठन के पास अब हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने के अलावा और कोई विकल्प नही बचा है। अतः माओवादी संगठन से अपील है कि वे तत्काल हिंसात्मक गतिविधियों को छोड़कर समाज की मुख्य धारा में जुड़ें।
एसपी नारायणपुर रोबिनसन गुरिया ने कहा कि अबूझमाड़ दुर्गम जंगल एवं विकट भौगोलिक परिस्थतियों में रहने वाले मूल निवासियों को नक्सलवादी विचारधारा से बचाना और उन्हें माओवादी सिद्धांतो के आकर्षण से बाहर निकालना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है, ताकि क्षेत्र में विकास एवं शांति कायम हो सके। हम सभी नक्सली भाई-बहनों से अपील करते हैं कि उनका बाहरी लोगों की भ्रामक बातों और विचारधारा को त्याग कर शासन की आत्म समर्पण पुर्नवास नीति को अपनाकर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर हथियार एवं नक्सलवाद विचारधारा का पूर्णतः त्याग एवं विरोध करें। अब समय माड़ को वापस उसके मूलवासियों को सौंप देने का है जहाँ वे निर्भीक रूप से सामान्य जीवन व्यतीत कर सके।