CG Crime News: शिक्षिका से कट्टे की नोंक पर लूट, सोने की चेन लेकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश
CG Crime News: इवनिंग वॉक पर पति के साथ निकली शिक्षिका से बाइक में सवार तीन बदमाशों ने कट्टा दिखा कर चार तोला सोने की चेन लूट ली। झूमा झटकी में जमीन पर गिरी शिक्षिका को चोट भी लग गई। पुलिस अज्ञात लूटेरों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर तलाश में जुटी है।
CG Crime News
CG Crime News: सूरजपुर। पति के साथ इवनिंग में वॉक करने के लिए निकली शिक्षिका लूट का शिकार हो गई। शिक्षिका और उनके पति के पास बाइक में सवार तीन लूटेरे पहुंचे। वहां उन्होंने शिक्षिका के गले से कट्टा दिखा चार तोले की सोने की चेन लूट ली। जिसके बाद आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। मामला विश्रामपुर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार पूरी घटना कल शाम विश्रामपुर के एसईसीएल टू ए कॉलोनी स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी रोड की हैं। शाम करीब साढ़े सात बजे डीएवी पब्लिक स्कूल की शिक्षिका नीलम पांडेय अपने पति के साथ वॉकिंग कर लौट रही थी। शिक्षिका के साथ उनके पति के पांडे भी थे। इसी दौरान बाइक में सवार तीन लूटेरे पहुंचे। इसमें से दो लूटेरे बाइक से नीचे उतरे और शिक्षिका के गले से सोने की चेन छीनने लगे। शिक्षिका और उनके पति ने साहस दिखाया और बारिश से बचने के लिए साथ लाए गए छाते से बदमाशों पर हमला करते हुए विरोध किया।
विरोध होता देख लूटेरों ने कट्टा निकाल लिया और गोली मारने की धमकी दी। जान खतरे में देख शिक्षिका और उनके पति सहम गए। इस दौरान बदमाशों ने उनके गले से चेन छीन लिया। झूमा झटकी में शिक्षिका गिर गई और उन्हें चोट भी आई। इसी दौरान मौका पाकर बदमाश चार तोले की सोने की चेन लेकर फरार हो गए। शिक्षिका को गिरने से चोट भी आई। तुरंत उन्हें इलाज के लिए एसईसीएल केंद्रीय चिकित्सालय लाकर भर्ती करवाया गया। घटना की रिपोर्ट पीड़ितों ने देर शाम विश्रामपुर थाने में दर्ज करवाई है। लूटी गई चेन की कीमत 4 लाख रुपए है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लुट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।