CG Crime News: CG के मजदूर को बांग्लादेशी समझकर पीटा: लात घूसों से पिटाई के बाद हो गई मौत, केरल की घटना
CG Crime News: केरल के पल्लकड़ जिले में लोगों ने छत्तीसगढ़ के मजदूर को बांग्लादेशी समझकर इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के करही गांव के रामनारायण बघेल (31) तकरीबन एक सप्ताह पहले मजदूरी के लिए केरल के पल्लकड़ जिल गया था। वहां पहुंचने के बाद काम की तलाश कर रहा था। इसी दौरान लोगों ने बांग्लादेशी समझकर लात घुंसों से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई।
CG Crime News: सक्ती| केरल के पल्लकड़ जिले में लोगों ने छत्तीसगढ़ के मजदूर को बांग्लादेशी समझकर इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के करही गांव के रामनारायण बघेल (31) तकरीबन एक सप्ताह पहले मजदूरी के लिए केरल के पल्लकड़ जिल गया था। वहां पहुंचने के बाद काम की तलाश कर रहा था। इसी दौरान लोगों ने बांग्लादेशी समझकर लात घुंसों से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई।
केरल पुलिस ने आधार कार्ड के जरिए मृतक की पहचान कर सक्ती पुलिस को इसकी जानकारी दी है। केरल पुलिस ने बताया कि 17 दिसंबर को उसकी मौत हो गई। ऐसा कहा जा रहा है कि, पल्लकड़ के रहने वाले स्थानीय लोगों ने उसे बांग्लादेशी समझकर हाथ मुक्के से पिटाई कर दी। पूरी घटना केरल के पल्लकड़ जिले के वालैयार थाना क्षेत्र का है।
स्थानीय लोगों ने 17 दिसंबर की दोपहर 3 से 4 बजे के बीच रामनारायण को घेर लिया था। उससे बांग्लादेशी होने का आरोप लगाकर मारपीट की गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पिटाई के कारण रामनारायण की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। केरल पुलिस के मुताबिक, मजदूर के शरीर पर चोट के बहुत ज्यादा निशान थे। दर्द से उसकी मौत हुई है। मारपीट में मजदूर की छाती से खून भी बह रहा था। शरीर में कई घाव बन गए थे। वालैयार पुलिस ने 103 (1) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। मृतक के कुछ परिजन घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं, ताकि कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को वापस लाने की व्यवस्था की जा सके।
केरल पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
ये है आरोपी