CG-Congress MLA FIR: कांग्रेस विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जिला सहकारी बैंक में प्रबंधक रहने के दौरान फर्जी हस्ताक्षर से निकाले 42 लाख...
CG-Congress MLA FIR: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक के खिलाफ अपराध दर्ज हुआ है।
CG-Congress MLA FIR: जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में कांग्रेस विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जैजैपुर से विधायक बालेश्वर साहू पर सहकारी समिति के प्रबंधक रहने के दौरान फर्जी हस्ताक्षर से 42.78 लाख अहरण करने का आरोप है। साथ ही ब्लैंक चेक लेकर 24 लाख रुपए की राशि अपने व अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर दिए। पुलिस ने मामले में विधायक बालेश्वर साहू व कोसमंदा के पूर्व सरपंच गौतम राठौर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानिए क्या है आरोप
दरअसल, दो माह पूर्व आवेदक राजकुमार शर्मा निवासी फरसवानी ने शिकायत दर्ज कराया था कि वर्ष 2015- 2020 के बीच बालेश्वर साहू जिला सहकारी समिति बम्हनीडीह में प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। इस दौरान आवेदक किसान को 50 एकड़ जमीन में KCC (किसान क्रेडिट कार्ड) लोन लेने की सलाह दी थी, जिसके बाद आवेदक के एचडीएफसी बैंक चांपा में खाता खुलवाया और वहां से प्रार्थी का ब्लैंक चेक लेकर 24 लाख रुपए की राशि आरोपी द्वारा अपने एवं अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर दिए।
यही नहीं आरोपियों ने आवेदक व उनकी मां व पत्नी के फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठा निशान लगाकर कुल 42 लाख 78 हजार रूपये आहरण कर लिये।
पुलिस जांच में पाया गया कि समिति प्रबंधक रहने के दौरान बालेश्वर साहू, विक्रेता गौतम राठौर के द्वारा आवेदक राजकुमार शर्मा उनकी मां जयतिन शर्मा व पत्नी नीता शर्मा का फर्जी हस्ताक्षर अंगूठा लगाकर निकासी पर्ची से छल कपट पूर्वक एवं बेईमानी की नीयत से खुद को लाभ पहुंचाया।
आरोपियों के खिलाफ अपराध सदर धारा 420, 468, 467, 471,34 भादवि. का थाना चांपा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया है। साथ ही मामले में आगे की जाँच कार्रवाई की जा रही है।
पहले भी हो चुका है FIR
माँलूम हो कि इससे पहले भी विधायक बालेश्वर साहू सुर्ख़ियों में रहे हैं। पड़ोसी से मारपीट और गोली मारने की धमकी देने के मामले में उन पर केस दर्ज हुआ था। जांच के बाद पुलिस ने विधायक को गिरफ्तार भी किया था। जमानती धारा होने के कारण उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था।