CG Accident News: तेज रफ्तार ट्रक ने ली पुलिस जवान की जान, ड्यूटी से लौटते वक्त हुआ हादसा

थाने से ड्यूटी कर वापस लौट रहे जवान को तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी। हादसे में जवान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दुर्घटना को अंजाम देने वाला ट्रक चालक मौके पर ही ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Update: 2025-06-24 13:40 GMT

मुंगेली। जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में पथरिया थाने में पदस्थ जवान की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान राकेश डहरिया के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब राकेश डहरिया ड्यूटी खत्म कर पुलिस लाइन लौट रहा था। इसी दौरान कपुआ और चन्दरगढ़ी के बीच तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जवान की मौके पर ही मौत हो गई। मामला पथरिया थाना क्षेत्र का है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, राकेश डहरिया पथरिया थाना में पदस्थ था और मंगलवार को अपनी ड्यूटी के बाद बाइक से पुलिस लाइन लौट रहा था। वह जैसे ही कपुआ और चन्दरगढ़ी के बीच पहुंचा, सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राकेश ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

सूचना के बाद पथरिया थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पथरिया अस्पताल भिजवाया।बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर यह दुर्घटना हुई, वहां पर मोड़ है और वहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने इस मार्ग पर गति सीमा नियंत्रित करने और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की मांग की है फिलहाल पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज व चश्मदीदों के आधार पर ट्रक और चालक की तलाश में जुट गई है। जवान की असमय मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर है। जवान के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

Tags:    

Similar News